scriptमेड़ता रोड स्टेशन पर फुटब्रिज तैयार | Footbridge ready at Merta Road station | Patrika News

मेड़ता रोड स्टेशन पर फुटब्रिज तैयार

locationनागौरPublished: Aug 29, 2019 07:29:59 pm

Submitted by:

Ravindra Mishra

मेड़ता रोड में प्लेटफार्म की लंबाई अधिक होने से रेल प्रशासन ने करवाया निर्माण मेड़ता रोड. मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन पर रेलबस के पास से प्लेटफार्म संख्या दो- तीन पर आने जाने के लिए एक ओर फुटब्रिज निर्माण पूरा हो गया है। अब यात्रियों को आने जाने में काफी सुविधा मिल जाएगी।

nagaur

over bridge


मेड़ता रोड. जोधपुर मंडल का सबसे बड़ा जंक्शन स्टेशन मेड़ता रोड है। जहां पर एक दिन में 90 से अधिक ट्रेनों का आवागमन होता है। बीकानेर, जयपुर, जोधपुर की ओर जाने के लिए प्लेटफार्म संख्या दो व तीन पर अधिकाशत: ट्रेनें आती है। यहां पर अंग्रेजों के जमाने का आरपीएफ कार्यालय के सामने एक फूटब्रिज था। जिसे ब्रॉडगेज में परिवर्तन के समय रेल प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया था। फिर प्लेटफार्म के बीच में एक फूटब्रिज का निर्माण करवा दिया। इस कारण यात्रियों को इसका पूरा लाभ नहीं मिल रहा था। रेल प्रशासन के द्वारा सितंंबर 2018 को एक ओर फुटब्रिज का निर्माण रेलबस प्लेटफार्म संख्या वन ए के पास से दो व तीन नंबर पर जाने वाले प्लेटफार्म तक शुरू करवाया गया। बूटाटी आने जाने वाले लकवाग्रस्त मरिजों को भी काफी राहत मिलेगी। अब मेड़ता रोड स्टेशन पर 24 कोच की ट्रेन आने के दौरान एक मात्र फुटब्रिज के साथ साथ दूसरा फुटब्रिज तैयार होने पर यात्रियों को एक बड़ी सौगात मिल गई है। यात्रीगण आसानी से प्लेटफार्म संख्या एक से दो- तीन पर आ जा सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो