scriptForty per cent police personnel involved in poll work, research on cri | चालीस फीसदी पुलिसकर्मी चुनावी कामकाज में, आपराधिक घटनाओं का अनुसंधान कार्य ठप | Patrika News

चालीस फीसदी पुलिसकर्मी चुनावी कामकाज में, आपराधिक घटनाओं का अनुसंधान कार्य ठप

locationनागौरPublished: Nov 02, 2023 09:16:07 pm

Submitted by:

Sandeep Pandey


-पहले से ही स्टाफ कम और उस पर चुनाव का अतिरिक्त काम, थाने पड़े हैं खाली
-जांच के साथ आरोपियों को पकडऩे का काम भी टाला

 नफरी की किल्लत
पहले ही नफरी की किल्लत से जूझ रहे थाने और उस पर विधानसभा चुनाव का अतिरिक्त काम। पुलिस इन दिनों अपराधियों को पकडऩे के अपने मूल काम से दूर है। किसी भी आपराधिक वारदात का अनुसंधान चुनाव की भेंट चढ़ चुका है।
नागौर. पहले ही नफरी की किल्लत से जूझ रहे थाने और उस पर विधानसभा चुनाव का अतिरिक्त काम। पुलिस इन दिनों अपराधियों को पकडऩे के अपने मूल काम से दूर है। किसी भी आपराधिक वारदात का अनुसंधान चुनाव की भेंट चढ़ चुका है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.