चालीस फीसदी पुलिसकर्मी चुनावी कामकाज में, आपराधिक घटनाओं का अनुसंधान कार्य ठप
नागौरPublished: Nov 02, 2023 09:16:07 pm
-पहले से ही स्टाफ कम और उस पर चुनाव का अतिरिक्त काम, थाने पड़े हैं खाली
-जांच के साथ आरोपियों को पकडऩे का काम भी टाला


पहले ही नफरी की किल्लत से जूझ रहे थाने और उस पर विधानसभा चुनाव का अतिरिक्त काम। पुलिस इन दिनों अपराधियों को पकडऩे के अपने मूल काम से दूर है। किसी भी आपराधिक वारदात का अनुसंधान चुनाव की भेंट चढ़ चुका है।
नागौर. पहले ही नफरी की किल्लत से जूझ रहे थाने और उस पर विधानसभा चुनाव का अतिरिक्त काम। पुलिस इन दिनों अपराधियों को पकडऩे के अपने मूल काम से दूर है। किसी भी आपराधिक वारदात का अनुसंधान चुनाव की भेंट चढ़ चुका है।