चुनाव की तैयारी में अलर्ट मोड पर प्रशासन, बीएसएफ की चार कम्पनी पहुंची
नागौरPublished: Oct 17, 2023 08:48:57 pm
-43 कम्पनी और आएंगी, सोमवार की शाम को निकला फ्लैग मार्च, दो कम्पनी डीडवाना-कुचामन तो दो नागौर में तैनात, चप्पे-चप्पे पर निगरानी शुरू, 408 हिस्ट्रीशीटर के साथ चुनाव के दौरान माहौल बिगाड़ने वाले भी रडार पर


आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के चलते नागौर (डीडवाना-कुचामन) जिले की पुलिस ने कमर कस ली है। बीएसएफ की चार कम्पनी यहां पहुंच चुकी है। दो डीडवाना-कुचामन तो दो नागौर में तैनात की जा रही हैं। अभी पुलिस मुख्यालय से 43 कम्पनी और मिलने की संभावना है। सोमवार को नागौर शहर में जवानों ने फ्लैग मार्च भी निकाला।
नागौर. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के चलते नागौर (डीडवाना-कुचामन) जिले की पुलिस ने कमर कस ली है। बीएसएफ की चार कम्पनी यहां पहुंच चुकी है। दो डीडवाना-कुचामन तो दो नागौर में तैनात की जा रही हैं। अभी पुलिस मुख्यालय से 43 कम्पनी और मिलने की संभावना है। सोमवार को नागौर शहर में जवानों ने फ्लैग मार्च भी निकाला।