scriptजल्द हकीकत में बदलेगा मीठे पानी का सपना | Patrika News
नागौर

जल्द हकीकत में बदलेगा मीठे पानी का सपना

5 Photos
6 years ago
1/5

मकराना. नहर के मीठे पानी की उपलब्धता के तहत एल एण्ड टी कम्पनी की ओर क्षेत्र में बिछाने के लिए लाए गए पेयजल पाइप।

2/5

मकराना. नहर के मीठे पानी की उपलब्धता के तहत एल एण्ड टी कम्पनी की ओर क्षेत्र में बिछाने के लिए लाए गए पेयजल पाइप।

3/5

मकराना. पेयजल किल्लत के चलते मदीना मस्जिद मार्ग पर अपनी उम्र एवं वजन से ज्यादा विभिन्न बर्तनों में भरे पेयजल को ठैले पर रख ले जाते मासूम

4/5

मकराना. माह में एक बार वो भी खारे एवं फ्लोराइडयुक्त पेयजल की आपूर्ति होने पर एक निजी घर के बाहर लगे नल से विभिन्न बर्तनों में पानी भरने के पश्चात उन्हें ठैले पर रख घसीटकर ले जाते बच्चें।

5/5

मकराना. निरन्तर फ्लोराइडयुक्त एवं खारा पानी पीने से त्वचा रोग से पीडि़त युवक।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.