script‘खेलों से होगा युवाओं का सर्वागींण विकास’ | 'Games will promote youthful development of youth' | Patrika News

‘खेलों से होगा युवाओं का सर्वागींण विकास’

locationनागौरPublished: Oct 23, 2018 06:04:00 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

तामडोली में जिला स्तरीय बालाजी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन

degana news

‘खेलों से होगा युवाओं का सर्वागींण विकास’

डेगाना. ग्राम तामडोली में बालाजी क्रिकेट क्लब की ओर से नागौर जिला स्तरीय बालाजी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह पूर्वक हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि वैदान्ति बीएड कॉलेज डेगाना निदेशक व शिक्षाविद् शिव देशवाल ने कहा कि खेलों से ही युवाओं का सर्वागींण विकास संभव है, इसलिए ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडिय़ों व खेलों को बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि खेलों से ही युवाओं में आपसी प्रतिस्प्रद्र्धा के साथ खेल में सामाजिक समरसता की भावना पैदा होगी। अध्यक्षता करते हुए बंशीलाल मिठडिय़ा ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए। समारोह में विशिष्ट अतिथि डॉ. पिन्टू कुमार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अजमेर रामेश्वरलाल छाबा, हनुमानराम गौरा, हरिराम मुवाल, रूपाराम रिणंवा, शोभाराम, स्वसती आर्य, प्रियंका, तुलसीराम, पारस कुमार, नंदू शर्मा, मुकेश वैष्णव, मंशाराम बच्छवानियां, हीरालाल, छोटूराम, देवाराम, पूरणसिंह, रामावतार सहित ने सम्बोधित किया। इससे पहले नागौर जिला स्तरीय बालाजी क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि शिव देशवाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के खिलाडिय़ों का परिचय करवाया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर पहला मैच ईग्यासनी टीम व नेतडिय़ा की टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें ईग्यासनी टीम विजेता रही। दूसरे मैच में तामडोली बनाम निम्बड़ी कलां के बीच खेले गए मैच में तामडोली विजयी रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो