scriptगणपति बप्पा मोरिया, जयकारो के बीच बप्पा विदा | Patrika News
नागौर

गणपति बप्पा मोरिया, जयकारो के बीच बप्पा विदा

नागौरSep 19, 2024 / 05:31 pm

चंद्रशेखर वर्मा

Ganpati Bappa Moriya, Bappa bid farewell amid cheers
1/14
गणपति के कान में सुनाई मनोकामना
Ganpati Bappa Moriya, Bappa bid farewell amid cheers
2/14
शहर में सजाए गए पंडालों एवं घरों में विराजित गणपति की प्रतिमाओं को शोभायात्रा के रूप में डीजे व बैंड- बाजों के साथ तालाबों पर ले जाया गया।
Ganpati Bappa Moriya, Bappa bid farewell amid cheers
3/14
 पूरे रास्ते श्रद्धालु गणपति के जयकारे लगाते व झूमते हुए चल रहे थे।
Ganpati Bappa Moriya, Bappa bid farewell amid cheers
4/14
 शाम तक पुराना हॉस्पिटल मार्ग, नया दरवाजा, गांधी चौक, सदर बाजार, बीकानेर रेलवे फाटक आदि मार्ग पर गणपति प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा निकलने का सिलसिला जारी रहा। 
Ganpati Bappa Moriya, Bappa bid farewell amid cheers
5/14
 शोभायात्रा में शामिल महिलाएं एवं युवतियां गणपति के गूंजते भजनों पर नृत्य करती व गुलाल उड़ाती चल रही थी।
Ganpati Bappa Moriya, Bappa bid farewell amid cheers
6/14
 कई जगहों पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया।
Ganpati Bappa Moriya, Bappa bid farewell amid cheers
7/14
 गणपति को लेकर विसर्जन के लिए तालाब पर पहुंचे श्रद्धालु ।
Ganpati Bappa Moriya, Bappa bid farewell amid cheers
8/14
नागौर @ पत्रिका. जिलेभर में गणेश चतुर्थी को स्थापित की गई भगवान गणेश की प्रतिमाओं का दस दिवसीय पूजा के बाद मंगलवार को विधिविधान से विसर्जन किया गया।
Ganpati Bappa Moriya, Bappa bid farewell amid cheers
9/14
सौ से ज्यादा प्रतिमाएं विसर्जित
गिनाणी तालाब, रीको हाउसिंग बोर्ड स्थित तालाब, जाजोलाई नाडी व थंबोलाई नाड़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहने से तालाब गुलजार रहे। अलग-अलग जगहों पर सौ से ज्यादा गणपति प्रतिमा का विसर्जन हुआ। शहर के मिश्रावाड़ी, जयमल जैन पौधशाला मार्ग एवं तेलीनाडा आदि क्षेत्रों में भी गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया गया। दूरसंचार कॉलोनी में गणपति प्रतिमा का पार्क में विसर्जन किया ।
Ganpati Bappa Moriya, Bappa bid farewell amid cheers
10/14
सौ से ज्यादा प्रतिमाएं विसर्जित
Ganpati Bappa Moriya, Bappa bid farewell amid cheers
11/14
राठौड़ी कुआं ,सारदापुरम, रोडवेज डिपो के पीछे से चेनार, प्रताप कॉलोनी, शिव कॉलोनी, लोहिया का चौक, इंद्रा कॉलोनी, व्यास कॉलोनी, नकासगेट, हाथी चौक, बाठडिया का चौक, नृसिंह चौक, चांदीवाड़ा, बतासागर तालाब क्षेत्र, माही दरवाजा, सदर बाजार, किले की ढाल, वाटरवर्क्स चौराहा, बीकानेर रोड एवं इसके आसपास के मोहल्लों से गणपति की प्रतिमाओं को तालाबों एवं नाडियों पर ले जाया गया।
Ganpati Bappa Moriya, Bappa bid farewell amid cheers
12/14
इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर कई लोगों ने घरों में मिट्टी के छोटे गणपति बनाकर उनका विधिधान से पूजन किया। बाद में प्रतिमाओं का मंत्रोच्चार के साथ कृत्रिम तालाब बनाकर विसर्जन किया। कई श्रद्धालुओं ने गणपति के कानों में अपनी मनोकामना बताई।
Ganpati Bappa Moriya, Bappa bid farewell amid cheers
13/14
अनंत चतुर्दशी पर चेनार में जगावता गणेश महोत्सव समिति के तत्वावधान में मंगलवार को गणेश विसर्जन से पूर्व हवन किया गया। पंडित मधुसूदन शास्त्री ने पूजन करवाया। उसके बाद शोभायात्रा निकाली गई जो गांव के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान कई जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात विधिपूर्वक गणपति का विसर्जन किया।
Ganpati Bappa Moriya, Bappa bid farewell amid cheers
14/14
खत्रीपुरा के कालेश्वर मंदिर बाल गोपाल गणेश उत्सव मंडल की ओर से गणपति प्रतिमा का शोभायात्रा के साथ गिनाणी तालाब पर विधिविधान से विसर्जन किया गया। इसी तरह से बालवा रोड स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर आवासीय कॉलोनी में विराजित गणपति की भी शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा कॉलोनी भ्रमण कर तालाब पर पहुंची। यहां प्रतिमा का विसर्जन किया गया।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / गणपति बप्पा मोरिया, जयकारो के बीच बप्पा विदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.