नागौर

हरि नाम जपने से मिलता दुखों से छुटकारा’

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरOct 28, 2018 / 06:34 pm

Ravindra Mishra

भागवत कथा

कुचेरा. भादवासी धाम स्थित करूणामूर्ति आश्रम में मूर्तिराम महाराज के निर्वाण महोत्सव के तहत चल रही भागवत कथा के दूसरे दिन बुधवार को कथा प्रवक्ता आश्रम के मुख्य अधिष्ठाता संत हेतमराम महाराज ने कहा कि संसार दुखों का घर है। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को दुखो से छुटकारा पाना हो तो हरिनाम संकीर्तन करना चाहिए।जो बात स्वयं को बुरी लगती दुसरों से नही करें। अगर सुख चाहते हो तो दूसरों को कभी दुख मत दो, भला चाहते हो तो किसी का बुरा मत करो। उन्होनें कहा कि मनुष्य जीवन का एक एक क्षण अमूल्य है, इसको व्यर्थ में नष्ट नहीं करें। संत ने कहा कि नाम ही परम बन्धु नाम के समान कोई सम्पति नहीं है, नाम के समान कोई शक्ति नहीं है । परमात्मा का नाम कल्पतरु तथा सब अभीष्ट को देने वाला है। त्यागी संत नेमिराम महाराज ने सभी आगन्तुक श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कर उसे जीवन में उतारने की बात कही।

Home / Nagaur / हरि नाम जपने से मिलता दुखों से छुटकारा’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.