भोपाल से जोधपुर आने का मिल रहा जनरल टिकट, जाते समय नहीं मिलता
नागौरPublished: Dec 06, 2021 06:43:27 pm
मेड़ता सिटी (nagaur). भारतीय रेल में एक अजीब मामला सामने आया है। जोधपुर से चलकर भोपाल जाने वाली ट्रेन संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस में अभी तक जनरल टिकट से यात्रा करने की अनुमति नहीं है, जबकि दूसरी और भोपाल से चलकर जोधपुर आने वाली ट्रेन संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में पश्चिम मध्य रेलवे ने जनरल टिकट जारी करने की सुविधा शुरू कर दी है।


trains
अनोखी ट्रेन - खाली दौड़ रहे सैकण्ड क्लास कोच
- जोधपुर-भोपाल 14813 में जनरल टिकट नहीं, भोपाल-जोधपुर 14814 में कोटा व भोपाल मंडल दे रहा जनरल टिकट कोटा व भोपाल मंडल की ओर से इस ट्रेन में जोधपुर तक की यात्रा के लिए जनरल टिकट देने की सुविधा 5 दिसंबर से शुरू कर दी गई लेकिन जोधपुर मंडल की ओर से अभी तक जनरल टिकट नहीं दिए जा रहे हैं। जोधपुर, मेड़ता रोड व रेण के रेलवे स्टेशनों पर इस संदर्भ में बात करने पर जवाब मिला कि अभी तक उनके पास ऐसा कोई आदेश नहीं आया है। इस वजह से जोधपुर-भोपाल व भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस गाड़ी के यात्रियों को जनरल टिकट नहीं दिए जा रहे हैं। जब आदेश मिलेंगे तो यह सुविधा यहां भी शुरू कर देंगे। इस गाड़ी में जोधपुर मंडल के स्टेशनों पर अप-डाउन दोनों में जनरल टिकट नहीं दिए जा रहे हैं।