scriptविद्यालय में कन्या पूजा कर दिए उपहार | Gifted girl worshiped in school | Patrika News

विद्यालय में कन्या पूजा कर दिए उपहार

locationनागौरPublished: Oct 13, 2018 06:54:59 pm

Submitted by:

Pratap Singh Soni

https://www.patrika.com/nagaur-news/

Merta city News

मेड़ता सिटी. कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं को पाठ्य सामग्री वितरित करते अध्यापक।

मेड़ता सिटी. समीपस्थ जलवाना गांव स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को नवरात्रा पर्व के दौरान 21 कन्याओं का पूजन कर उपहार भेंट किए गए। विद्यालय में हुए कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक रामानंद शर्मा, शिक्षिका सेवादेवी डिडेल ने कहा कि समाज में लडक़ा-लडक़ी में जो अंतर किया जाता है, इस कुरीत्ति को मिटाना है। बेटी को भी उतनी ही सुविधाए मुहैया हो, जितनी हम बेटों को उपलब्ध करवाते है। आज हर क्षेत्र में बेटियां आगे है, ये सब समाज में आई जागृति के बल पर ही सम्भव हुआ है। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ ये भावना हर मानव को अपने जहन में रखनी होगी। समाज में बेटी को देवी के रुप में पूजा जाता है। हमारी संस्कृति रही है कि समाज में हमेशा बालिका को पूजनीय माना गया है। कन्या पूजन करना साक्षात शक्ति की देवी दुर्गा की पूजा के समान है। इस दौरान बालिकाओं का तिलक लगाकर पूजन किया गया और पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई। इस दौरान अध्यापक सवाई सिंह राजपुरोहित, अर्जुनराम राव, धर्मेन्द्र कुमार, विशनाराम प्रजापत, नरसिंह राम टेलर, जवान सिंह भाटी, सबीर मोहम्मद, धर्मपाल यादव सहित शिक्षक मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो