scriptGK paper of second grade teacher recruitment exam canceled | अभ्यर्थी बोले - मुख्यमंत्री जी, हमारा समय और धन दोनों बर्बाद हुआ, उसकी भरपाई कौन करेगा? | Patrika News

अभ्यर्थी बोले - मुख्यमंत्री जी, हमारा समय और धन दोनों बर्बाद हुआ, उसकी भरपाई कौन करेगा?

locationनागौरPublished: Dec 25, 2022 09:39:55 pm

Submitted by:

shyam choudhary

जिसका डर था वही हुआ, सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का ग्रुप सी का जीके पेपर निरस्त
पत्रिका ने अभ्यर्थियों से बात की तो फूट पड़ी उनकी पीड़ा, बोली - हम लोग परेशान होते हैं, हम लोग तनाव में आते हैं, उससे सरकार को कोई लेना देना नहीं

aarti_gahlot
aarti_gahlot
नागौर. 'पेपर लीक होना रोज का काम हो गया है। कड़ाके की ठंड में हम दूर-दर से यहां परीक्षा देने आए और कमरे में बैठने के बाद हमें बताया कि पेपर आउट होने के कारण रद्द कर दिया गया है। अब अगला पेपर देने आना।' यह कहना था शनिवार सुबह नागौर शहर के कांकरिया स्कूल में परीक्षा देने आई महिला अभ्यर्थियों का, जो अपने परिजनों को लेकर दूर-दर से यहां पहुंची थी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.