scriptबढ़ती चोरियों पर अंकुश के लिए गठित होंगे ग्राम सुरक्षा दल | Gram Shakti Dal will be formed In Padu kalla | Patrika News

बढ़ती चोरियों पर अंकुश के लिए गठित होंगे ग्राम सुरक्षा दल

locationनागौरPublished: Jun 11, 2019 06:41:38 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

पुलिस थाना पादूकलां में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मीणा ने ली शांति समिति की बैठक, गांवों में पुलिस गश्ती दल के साथ काम करेगी युवाओं की टीम

Padu News

पादूकलां-पुलिस थाने में शांति समिति की बैठक में मौजूद सदस्य व पुलिस अधिकारी।

पादूकलां. अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सरजीतसिंह मीणा ने कहा कि पुलिस का जनता से सीधा संवाद हो इसके लिए जनता एवं पुलिस के बीच शांति समिति सदस्य सीधी कड़ी के रूप में काम करते हैं। वे पुलिस थाना पादूकलां में शांति समिति की बैठक मे बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आम जनता में लोगों के साथ पुलिस के सम्बंध गहरे रिश्तों के साथ प्रेम का प्रतीक बने हैं। इन प्रेम एवं संबंधों के कारण ही कई अनसुलझे मामलों को सुलझाने में पुलिस सफल रहती है। मीणा ने पुलिस कार्यशैली के साथ-साथ आमजन में विश्वास के लिए समिति सदस्यों से अनुभव के आधार पर सेवा कार्यकाल में सुलझाए मामलों की जानकारी भी दी। थाना स्तर पर गठित शांति समिति का प्रति दो वर्ष में पुनर्गठन होता है। इस प्रक्रिया में शांति समिति के पुनर्गठन सहित नियमानुसार बदलाव किए जाने की जानकारी मीणा ने बैठक में दी। डेगाना पुलिस उपाधीक्षक जेपी बोहरा ने कहा कि पुलिस को आमजन का सहयोग मिल रहा है। आमजन का पुलिस को मिल रहे सहयोग की जानकारी देते हुए बोहरा ने कहा कि हरसौर में तेजा मन्दिर में चोरी की वारदात के बाद चोरों को पकड़वाने में आम जनता का पुलिस को सहयोग मिला इसके चलते पकड़े गए चोरों से अन्य कई चोरी की वारदातें खुली। इसी तरह नकबजन चोर गिरोह से एक दर्जन चोरी कि वारदात का खुलासा हो या हाईवे पर रस्सा तिरपाल काट कर चोरी को वारदात के गिरोह की बात हो इन सब मामलों में पुलिस को जनता का सहयोग मिला। तभी इन बड़ी वारदात एवं गिरोह का पुलिस खुलासा कर पाने में सफल रहती है। बोहरा ने कहा कि पुलिस की कार्यशैली अलग है इसमे आमजन का सहयोग जरूरी है। आमजन के सहयोग से पुलिस ने रियांबड़ी में बजरी के अवैध खनन पर लगाम लगाने में कामयाब रही है समय-समय पर बजरी के अवैध खनन पर पुलिस की कार्रवाई जारी रहने की बात कही है। थानाधिकारी सुनील चौधरी ने कहा कि सरकार के आदेश एवं पुलिस के सहयोग के लिए थाना हल्के के गांवों में पुलिस गश्ती दल के साथ युवाओं की टीम काम करेगी। पुलिस के लिए सिरदर्द बनी बढ़ती चोरियों एवं अन्य वारदातों पर अंकुश के लिए पुलिस विभाग प्रत्येक गांव में पुलिस का सहयोग करने रात में पहरा देने वाले लोगों का चयन किया जाएगा। पुलिस का सहयोग एवं रात में पहरा देने वाले ये लोग ग्राम रक्षा दल के रूप में जाने पहचाने जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो