नागौरPublished: Jun 07, 2023 10:46:41 pm
Sharad Shukla
Nagaur. जिले में वर्ष 1984 तक जिले का कोई भी ब्लॉक अतिदोहन की स्थिति वाली श्रेणी में शामिल नहीं था
नागौर. जिले में वर्ष 1984 तक जिले का कोई भी ब्लॉक अतिदोहन की स्थिति वाली श्रेणी में शामिल नहीं था, लेकिन वर्ष 1992 में हुए सर्वे में कुचामन, परबतसर एवं रियाबड़ी ब्लॉक के पहली बार अतिदोहन की स्थिति में पाए गए। इसके बाद वर्ष 2006 में छह और 2013 में नौ तथा वर्ष 2020 तक जिले के 14 में से 13 ब्लॉक अतिदोहन की स्थिति में पहुंच गए। महज 30 सालों के अंतराल में यह जिला भूजल दोहन उपयोग के अधिकतम स्तर तक जा पहुंचा है।