scriptGuruvani resonated on Guru Nanak Jayanti, Chhakaya Prasad | VIDEO...गुरुनानक जयंती पर गूंजी गुरुवाणी, छकाया प्रसाद | Patrika News

VIDEO...गुरुनानक जयंती पर गूंजी गुरुवाणी, छकाया प्रसाद

locationनागौरPublished: Nov 08, 2022 10:02:54 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

Nagaur. गुरुद्वारे में गुरु नानक जयंती पर प्रकाश पर्व मनाया गया

Nagaur news
Guruvani resonated on Guru Nanak Jayanti, Chhakaya Prasad

नागौर. गुरु नानक जयंती पर प्रकाशोत्सव पर्व मनाया गया। इस दौरान गुरुद्वारे में गुरुवाणी के साथ लंगर का आयोजन कर प्रसाद छकाया गया। शहर के सुगनसिंह सर्किल स्थित गुरुद्वारे में सुबह गुरुवाणी हुई। सिक्ख समाज के लोगों ने गुरुवाणी में भाग लिया। अन्य समाज के लोग भी इसमें शामिल हुए। बाद में हुए लंगर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। लंगर का प्रसाद सभी में वितरित किया गया। गुरुवाणी के दौरान गुरुद्वारा परिसर गुरु के रंग में रंगा रहा। इसी क्रम में सेवा समिति की ओर से श्री यादे माता संस्कार केन्द्र पर चेनार में गुरु नानक जयंती मनाई। इस मौके पर चिकित्सा आयाम प्रमुख चम्पालाल सांखला ने गुरु नानक के कृतित्व एवं व्यक्तित्व के बारे में चर्चा की। सेवा भारती के जिलाध्यक्ष रामकुमार भाटी ने बच्चों को फल का वितरण किया।
नागौर. गुरु नानक जयंती पर हुए प्रकाश पर्व के दौरान गुरुवाणी पाठ करते हुए
अरबन एरिया का घरेलू कनेक्शन अब तीन दिन में मिलेगा
अजमेर डिस्कॉम के मुख्य अभियंता एम. सी. बाल्दी ने ली अभियंताओं की बैठक
अरबन एरिया में तीन एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सात दिन में घरेलू कनेक्शन देने के दिए निर्देश
खराब ट्रांसफार्मर, खराब मीटर बदलने वाले कार्यों को यथासमय नहीं निपटाने पर संबंधित अभियंताओं को देना होगा जवाब
नागौर. अजमेर डिस्कॉम के मुख्य अभियंता एम. सी. बाल्दी ने कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायतें सौ प्रतिशत सुनी जानी चाहिए। इसका निस्तारण भी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर करना होगा। मुख्य अभियंता बाल्दी मंगलवार को अधीक्षण अभियंता कॉर्यालय परिसर के हॉल में राजस्व वसूली की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने एवं डिफेक्टेड मीटरों को बदलने में हुई देरी के चलते उपभोक्ताओं को बिजली कार्यालयों के काफी चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस तरह की शिकायतें बिलकुल नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अरबन एरिया में घरेलू कनेक्शन तीन दिन की समयावधि में दिए जाने का काम होना चाहिए। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों के कनेक्शन सात दिन में जारी कर देने चाहिए। अभियंताओं को कहा कि वह इस बैठक के दौरान चर्चा में आए बिंदुओं को अपनी विभागीय कार्यों की प्राथमिकता में शामिल कर लें। अगली बैठक में इस बैठक के दौरान चर्चा में आए बिंदुओं पर कितना काम हुआ आदि की भी चर्चा की जाएगी। घरेलू कनेक्शनों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्शनों के संदर्भ में आए दिन शिकायतें आ रही हैं। ऐसा बिलकुल नहीं होना चाहिए। ऐसा हुआ तो फिर अब संबंधित क्षेत्रों के अभियंता ही इसके सीधा जिम्मेदार माने जाएंगे। मुख्य अभियंता बाल्दी ने कहा कि वीसीआर के लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाना चाहिए। विभागीय प्रयासों में यदि वीसीआर प्रकरणों को निपटाने में शिथिलता बरती गई तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित अभियंता की होगी। प्रकरण का समझौता समिति या फिर प्रकरण दर्ज कराने की कार्रवाई कर जल्द से जल्द निस्तारण करने का काम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की यह सामान्य शिकायत रहती है कि जले हुए मीटर बदले नहीं जा रहे हैं, रीडिंग गलत हो रही है, औसत बिल को कम करने आदि के प्रकरणों का प्राथमिकताओं के आधार पर निस्तारण करने का काम किया जाए। इस दौरान उन्होंने कृषि लोड का सत्यापन करनेके कार्य को भी सक्रियता से करने के निर्देश दिए। बैठक में अधीक्षण अभियंता एफ. आर. मीणा, सहायक तपेन्द्र बुडिय़ा सहित जिले के अधिशासी, सहायक अभियंता एवं राजस्व अधिकारी मौज्ूाद थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.