script

जोश-जज्बे से हुआ कई जगह पौधरोपण

locationनागौरPublished: Aug 13, 2019 06:58:21 pm

Submitted by:

Suresh Vyas

लॉयन्स क्लब सदस्यों ने रोपे 51 पौधे

Harayalo Rajasthan

Parbatsar News

परबतसर. लॉयन्स क्लब परबतसर के तत्वावधान में सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष रामेश्वर लाल टॉक ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परबतसर में रवि एवं गोपाल पुत्र बंशी लाल भांगडिया के सौजन्य से लॉयन्स क्लब की ओर से 51 पोध का रोपण कर ट्री गार्ड एवं तारबन्दी की गई। इस अवसर पर लॉयन्स क्लब अध्यक्ष रामेश्वरलाल टॉक, भामाशाह रवि भांगडिय़ा, प्रधानाचार्य एस. एन. वैष्णव, क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी, एडवोकेट रमेश बोहरा, सचिव बीरमाराम मुरावतिया, जगदीश प्रसाद वर्मा, के के पलोड, मुरलीधर बागङी, राजेन्द्र प्रसाद वैष्णव, छोटूनाथ पंवार, गोरधन लाल जांगीड़, इक़बाल मोहम्मद छीपा, नवरतन सैनी के साथ एन सी सी व स्काउट्स उपस्थित थे । इस अवसर पर रेवतसिंह अनिल सिंह मेड़तिया ने 200 पौधे भेंट किए गए। जिनका कई स्थानों पर रोपण किया जाएगा। इसी प्रकार राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परबतसर में कार्यरत चिकित्सक डॉ. बीरमाराम जांगिड़ के सात वर्षीय पुत्र अवयुक्त ने चिकित्सालय परिसर में पौधा लगाकर अपना जन्म दिन मनाया। इस मौके पर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे।
डीडवाना. प्रकृति व पर्यावरण के प्रति लोगो को किस कदर जागरुकता बढ़ रही है इसका उदाहरण निकटवर्ती ग्राम बालियां मे देखने को मिला। जहां पर किसी संस्था द्वारा नही बल्कि यहां रहने वाले लोगों के द्वारा पौधरोपण करते हुए उनके संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर हुक्मीचंद शर्मा व अभिषेक बगडिय़ा ने बताया कि जिस प्रकार हम अपने शरीर व स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सचेत रहते हैं, वैसे ही पर्यावरण के प्रति भी सचेत रहना जरूरी है। क्योंकि पर्यावरण शुद्ध है तो निश्चित तौर पर बीमारियों पर रोकथाम लगेगी। इस मौके पर गोविन्द सिखवाल, मोतीलाल, रामअवतार शर्मा, मुकेश जांगिड़, रामगोपाल जांगिड़, राहुल औझा, कांता शर्मा, भींकादेवी, छोटी देवी, सरिता सिखवाल, राधिका सहित अन्य मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो