नागौर

हरियल हुआ शृंगार, भजनों की भई बौछार

5 Photos
Published: August 12, 2018 12:35:15 pm
1/5

हरियाली अमावस्या और शनि अमावस्या का पर्व नागौर जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया।

2/5

इस अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम शहरभर में हुए।

3/5

बंशीवाला मंदिर में हरियाली अमावस्या पर वर्षों पुरानी परम्परा के अनुसार जाल के पेड़ की पत्तियों से झूला बनाया गया

4/5

फल, फूल व हरि सब्जियो से झूला तैयार कर रात को साढ़े आठ से साढ़े दस बजे तक हुए आयोजन में भजन गाकर आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

5/5

मंदिर के नारायण व दीक्षांत पुजारी ने बताया कि छोटी तीज से बड़ी तीज तक 17 दिन हर रोज शाम को व विशेष पर्व छोटी तीज, पवित्रा एकादशी, रक्षाबंधन व बड़ी तीज को सवरे ठाकुर जी को विराजमान किया जाएगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.