नागौर

पिकअप में यूरिया नहीं, भरा था विस्फोटक पदार्थ, जिसने बेरहमी से ली हैड कांस्टेबल की जान

पुलिस जिस पिकअप में यूरिया समझ कर पीछा कर रही थी उसमें भरा था विस्फोटक पदार्थ। इस बात से अनजान पुलिस को जब इसका पता चला तब तक एक हैड कांस्टेबल अपनी जान से हाथ धो बैठा था। जानिए आखिर हुआ क्या था…

नागौरMar 09, 2017 / 05:18 pm

Harshwardhan bhati

bolero pickup overturned, road accidents in jodhpur highways, head constable dies in an accident, police action against illegal goods carriages, road accidents in jodhpur, deaths in road accidents, crime news of jodhpur, jodhpur news

आयुर्वेद विश्वविद्यालय के सामने मण्डलनाथ बाइपास पर जिस बोलेरो पिकअप के पलटने से हेड कांस्टेबल की मृत्यु हुई थी, उसमें यूरिया खाद नहीं, बल्कि घातक विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट भरा था। करवड़ थाना पुलिस ने पिकअप जब्त कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
जोधपुर रेलवे ट्रैक पर रस्सी से लटका मिला युवक का शव, हत्या का है अंदेशा

थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि थाने की चेतक (फ्लाइंग) ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान पीछा कर बिना नम्बर की एक बोलेरो पिकअप जब्त की थी। उसमें सवार सुनील बिश्नोई व राजूराम बिश्नोई को पुलिस जीप में बिठाया गया। जबकि चेतक में तैनात थाने के हेड कांस्टेबल धर्माराम व कांस्टेबल बनवारीलाल पिकअप लेकर थाने के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर तीन-चार पलटी खा गई थी। जिससे हेड कांस्टेबल धर्माराम जाट की मृत्यु तथा कांस्टेबल बनवारीलाल घायल हो गया था।
पंक्चर ट्रॉली सड़क पर खड़ी कर चल दिया ड्राईवर, अंधेरे में पिकअप टकराने से 2 मरे, 5 घायल

प्रथम दृष्टया बोलेरो पिकअप में यूरिया खाद के कट्टे भरे होने का अंदाजा था, लेकिन जांच करने पर वह विस्फोटक होने का पता लगा। जो घातक विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट था। जिसका वजन 12 क्विंटल 22 किलो था। जिसे जब्त कर विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। अदालत ने दोनों आरोपियों को तीन-तीन दिन के रिमाण्ड पर भेजा है। आरोपियों का कहना है कि वे नागौर से यह विस्फोटक लेकर आए थे और जोधपुर के आस-पास पत्थर की खान में बेचने ले जा रहे थे।
बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र पर उसी के भाई ने किया चाकू-ब्लेड से हमला

पुलिस सम्मान से दी हेड कांस्टेबल को अंतिम विदाई

उधर, खींवसर तहसील के बरबटा गांव में हेड कांस्टेबल धर्माराम चौधरी को पुलिस सम्मान से अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान सशस्त्र गार्ड ने आसमान में राउण्ड भी चलाए और फिर शोक में शस्त्र उलटे किए। इस अवसर पर एसीपी भोपाल सिंह लखावत, नागौर सीओ ओमप्रकाश गौतम, उदयमंदिर थानाधिकारी मदनलाल बेनीवाल ने पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किए

Home / Nagaur / पिकअप में यूरिया नहीं, भरा था विस्फोटक पदार्थ, जिसने बेरहमी से ली हैड कांस्टेबल की जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.