तीन साल से बंद पड़ा है सरकारी स्कूलों में स्वास्थ्य परीक्षण का काम
नागौरPublished: Sep 16, 2023 09:36:12 pm
-कोरोना के समय से बंद है, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दिल में छेद समेत कुछ बड़ी बीमारियों के बच्चों को किया जाता है चिन्हित, इनके भी कई अभिभावक लापरवाह, नहीं कराते समय पर ऑपरेशन


सरकारी स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण का काम पिछले तीन साल से बंद पड़ा है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत केवल कुछ बड़ी बीमारियों वाले बच्चों को चिन्हित कर इलाज कराने का काम जरूर पटरी पर है।
नागौर. सरकारी स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण का काम पिछले तीन साल से बंद पड़ा है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत केवल कुछ बड़ी बीमारियों वाले बच्चों को चिन्हित कर इलाज कराने का काम जरूर पटरी पर है। इसमें भी परिजन की लापरवाही बच्चों पर भारी पड़ रही है।