scriptबरसों बाद नागौर जिले के बांधों में आया पानी, किसानों के चेहरे खिले | Heavy rain : After years, water came in the dams of Nagaur district | Patrika News

बरसों बाद नागौर जिले के बांधों में आया पानी, किसानों के चेहरे खिले

locationनागौरPublished: Aug 18, 2019 11:30:13 am

Submitted by:

shyam choudhary

Heavy rain : After years, water came in the dams of Nagaur district, रियांबड़ी व नावां तहसील क्षेत्र में इस सीजन में 700 मिलीमीटर से अधिक बारिश, 369 एमएम है नागौर जिले की औसत बारिश, जिले में इस बार अब तक 511 एमएम से अधिक बरसात

Heavy rain in nagaur

Overflow in the city due to heavy rains, water filled the road

Heavy rain : After years, water came in the dams of Nagaur district नागौर. नागौर जिले के परबतसर, डेगाना, मकराना, मेड़ता सहित आसपास के क्षेत्रों में बनाए गए बांधों में वर्षों बाद पानी की अच्छी आवक हुई है। हरसौर, पीरजी का नाका व मोकाला बांध लगभग पूरे भर चुके हैं, जबकि भैरूंदा, झालरा, भकरी बांध में पानी की आवक हो रही है। गगराना व कलरू बांध में अब तक डेड स्टोरेज ही भरा है, जबकि पूंदलू सूखा पड़ा है। नागौर जल संसाधन विभाग के एक्सईएन कुम्भाराम डिडेल ने बताया कि परबतसर व डेगाना क्षेत्र के शुक्रवार व शनिवार को हुई अच्छी बरसात के चलते इस क्षेत्र के बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है।
जिले में पिछले 20 दिन के अंतराल में 400 मिलीमीटर से अधिक बारिश Heavy rain रिकॉर्ड की गई है, जबकि गत वर्ष पूरे सीजन में 276 एमएम बारिश हुई थी। नागौर, खींवसर, लाडनूं व जायल तहसीलों को छोड़ दें तो शेष सभी 9 तहसीलों में 500 एमएम से अधिक बारिश हुई है। जिले में 17 अगस्त को शाम पांच बजे तक 507 एमएम औसत बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। गौरतलब है नागौर की औसत बारिश 369.7 मिलीमीटर है और गत पांच वर्ष की औसत बारिश 446 एमएम है, यानी पिछले पांच वर्षों में अपेक्षाकृत बारिश अधिक हुई।

जिले में बांधों की स्थिति

ये बांध अब भी खाली

रियांबड़ी में सबसे ज्यादा, खींवसर में सबसे कम
जिले में अब तक हुई बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे अधिक बारिश रियांबड़ी तहसील क्षेत्र में 752 एमएम रिकॉर्ड की गई है, जबकि रियां के बाद नावां में 726 एमएम, डीडवाना में 665 एमएम, मेड़ता में 591 एमएम, मकराना में 666 एमएम बारिश हुई है। वहीं जिले के पश्चिमी क्षेत्र की नागौर, खींवसर, मूण्डवा व जायल में अपेक्षाकृत बारिश कम हुई है। सबसे कम खींवसर तहसील में 199 एमएम तथा नागौर में 224 एमएम हुई है, जबकि जायल में 329 एमएम बारिश हुई है। जिले में शनिवार आठ बजे तक 457 एमएम औसत बारिश रिकॉर्ड की गई।
जिले में शनिवार शाम 5 बजे तक बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो