VIDEO...यहां पर बच्चों का पालनहार बनी राज्य सरकार
नागौरPublished: Jul 09, 2023 10:37:01 pm
Nagaur. पांच साल में 30 हजार से ज्यादा बच्चों करीब साढ़े तीन अरब से ज्यादा की राशि सहायता


In five years, more than 30 thousand children were given assistance of more than three and a half billion rupees
-सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की पालनहार योजना...
नागौर. सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग ने पिछले पांच साल में करीब 39 हजार से ज्यादा बच्चों को पालनहार योजना के तहत लाभान्वित करने का कार्य किया है। बच्चों को इस येाजना के माध्यम से न केवल आर्थिक सहायता मिली है, बल्कि लगातार अध्ययन में भी यह राशि उनके लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हुई है। येाजना के तहत पांच की अवधि में अब तक साढ़े तीन अरब से ज्यादा की राशि इन बच्चों के पेटे खातों में भेजी जा चुकी है।
सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग में पालनहार योजना से बच्चों को खासा संबल मिला है। येाजना के माध्यम से हर माह पांच करोड़ से ज्यादा की राशि इन बच्चों को मिल रही है। इसमें सभी बच्चे स्कूल या आंगनबाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत बच्चे शामिल हैं। योजना के लाभार्थी परिवारों के अभिभावक इस येाजना से खासे उत्साहित हैं। अभिभावकों का मानना है कि मिलने वाली राशि उनके बच्चों के लिए अध्ययन की राह आसान बनाने का काम कर रही है।