नागौरPublished: Sep 22, 2023 10:51:03 pm
Sharad Shukla
Nagaur. बाजरवाड़ा में आकर भरना पड़ रहा पानी
नागौर. शहर के मिरासियों की गली में कई दिनों से जल संकट बना हुआ है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि उनके पास पानी के कनेक्शन तो हैं, लेकिन उनके नलों में पानी नहीं आ रहा है। इस संबंध में जलदाय अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन समाधान हीं हो पाया है। अब मजबूरी में उनको बाजरवाड़ा में जाकर पानी भरना पड़ रहा है। इस संबंध में शुक्रवार को पड़ताल की गई तो चौंकाने वाला नजारा मिला। बाजरवाड़ा में एक जगह बरतनों के ढेर लगे हुए थे। एक महिला नंबर के हिसाब से उसमें सभी के लिए पानी भर रही थी। इस दौरान बातचीत का प्रयास करने पर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। महिलाओं का कहना था कि पानी के बिना गुजारा हो नहीं सकता है। उनके क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पानी आने की वजह बाजरवाड़ा में आकर पानी भरना पड़ रहा है। इस संबंध में जलदाय अधिकारियों से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि उनके संज्ञान में शिकायत नहीं आई है। फिर भी इसकी जांच करा ली जाएगी।