नावां के बीड़ में भीषण आग, सैकड़ों बबूल के पेड़ राख
जाब्दीनगर रोड पर लगी आग सैकड़ों पेड़ में लगी आग

नावां शहर (नागौर). शहर के निकतम ग्राम जाब्दीनगर रोड पर स्थित सरकारी जमीन (बीड़) पर मंगलवार दोपहर में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार नावां के पगल्या वाले बाबा मंदिर परिसर से करीब 500 मीटर दूरी पर जाब्दीनगर रोड के दोनों तरफ सूखे बबूल के पेड़ों व घास में आग अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार हजारों की तादात में बबूल के पेड़ स्थित हैं।
सैकड़ों बबूल के पेड़ जलकर हुए राख
जाब्दीनगर रोड पर स्थित सरकारी जमीन या बीड़ कहे जाने वाले खुले स्थान में आग से सैकड़ों की तादात में बबूल के पेड़ राख हो गए। हवाओं की गति बढऩे से आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
200 से 300 फीट तक उठी लपटें
शहर से 2 किलोमीटर दूर बीड़ में जाब्दीनगर रोड पर भीषण आग लगने से लपटें 200 से 300 फीट ऊपर तक नजर आ रही थी। जिसको शहरवासियों द्वारा एक किलोमीटर दूर से भी देखा गया।
प्रशासन की लाफरवाही न पड़ जाए भारी
नावां के जाब्दीनगर रोड में प्रसाशन की लापरवाही की वजह से कहीं बड़ी हानि न हो जाए। जानकारी के अनुसार नावां नगरपालिका की दमकल के भरोसे आग को बुझाना मुश्किल हो गया। आग के विकराल रूप को देखते हुए कुचामन से दमकल मंगवानी पड़ी, जिसने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
अब पाइए अपने शहर ( Nagaur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज