Nagaur. राजस्थान पत्रिका के तत्वावधान में शिक्षण संस्थानों में हुई पेन्टिंग्स प्रतियोगिताएं
-एलबीएस स्कूल, राजकीय महॉत्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं आकांक्षा पब्लिक स्कूल में बच्चों ने वैचारिक रंगों से अपनी सोच को पेन्टिंग्स के विभिन्न रूपों में दिए आकार
-पर्यावरण, नशा व्यसन एवं स्वच्छता आदि विषयों पर नन्हें चित्रकारों ने दिखाई अपनी सृजनात्मक प्रतिभा
नागौर
Published: March 11, 2022 10:52:15 pm
नागौर. राजस्थान पत्रिका के स्थापना दिवस पर ग्लोबल फेस्ट के तहत गुरुवार को शिक्षण संस्थानों में हुई पेन्टिंग्स प्रतियोगिताओं में सैंकड़ों बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता राजस्थान पत्रिका के तत्वावधान में हुई। प्रतियोगिताएं शहर के महॉत्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम बख्तासागर, लोहियो का चौक स्थित आकांक्षा कॉन्वेंट स्कूल एवं हाउसिंग बोर्ड स्थित एलबीएस स्कूल में हुई। ग्लोबल फेस्ट के तहत इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बने बच्चों ने प्रतियोगिताओं में पर्यावरण, नशा व्यसन एवं स्वच्छता आदि विषय पर विभिन्न प्रकार की चित्रात्मक संरचनाओं में अपने विचारों के रंगों को भरा। प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढकऱ चित्र बनाए। इन चित्रों में रंगों के साथ ही अपने विचारों को भी एक आकार दिया। बाद में निर्णायकों ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जबकि भाग लेने वाले अन्य बच्चों को राजस्थान पत्रिका की ओर से प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बने विजेता
एलबीएस स्कूल में हुई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सिमरन व शुभम गर्वा, द्वितीय पर प्रियंका, इशरत एवं तृतीय पर विशाल परिहार, आदित्य शर्मा एवं विसु रहे। विद्यालय के संचालक विनेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 115 बच्चों ने भाग लिया था। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में कुल 82 बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मदनलाल शर्मा ने बताया कि इसमें आरुषी गुंदेचा को प्रथम, रिजा हुसैन को द्वितीय, अभिजीत भाटी को तीसरा स्थान मिला। आकांक्षा कॉन्वेंट स्कूल में हुई पेन्टिंग्स प्रतियोगिता में प्रथम साक्षी अग्रवाल , द्वितीय महक कोठारी, तृतीय प्रियांश तिवाड़ी, दिव्या गिलड़ा रही। स्कूल के निदेशक ललित पाराशर ने बताया कि कुल 50 बच्चों ने सहभागिता की थी।
बच्चों ने चित्रों में वैचारिक रंग निर्णायकों ने सराहा
शिक्षण संस्थानों में नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर सीनियर्स वर्ग के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के लिए विषयों में से पर्यावरण, स्वच्छता एवं नशा व्यसन पर चित्रों में बच्चों की वैचारिक अभिव्यक्ति के साथ ही समाज को जागरुक करने वाले वैचारिक संदेश भी मिले। पर्यावरण में पेड़ों, जल आदि की महत्ता दर्शाने वाले कई पेन्टिंग्स बेहद प्रभावशाली रही। विशेषकर इनको बचाने एवं लोगों को चित्रों के माध्यम से जागरुक करने की शैली में बच्चों ने अपनी सृजनात्मक प्रतिभा के दर्शन कराए। इसी तरह नशा व्यसन से होने वाले दुष्प्रभावों एवं इससे दूर रहने के लाभ के साथ ही साफ-सफाई यानी कि स्वच्छता केवल घर ही नहीं, बल्कि बाहर भी जरूरी है आदि सरीखे संदेश देने वाली पेन्टिंग्स शानदार रही। इस मौके पर वक्ताओं ने भी बच्चों की उभरती प्रतिभाओं को सराहने के साथ ही वैचारिक सृजनात्मक विकास पर बल दिया।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें