अवैध हथियार बरामद, तीन गिरफ्तार, आरोपी बिना नम्बरी जीप में सवार थे
खींवसर . अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान को लेकर खींवसर पुलिस ने शनिवार को तीन जनों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार, ङ्क्षजदा कारतूस व बिना नम्बर की जीप जब्त की है। पुलिस के अनुसार शनिवार को गश्त के दौरान इतला मिली की एक काले रंग की शॉर्ट जीप में तीन जने सवार हैं, जिनके पास अवैध हथियार हैं और वे जोधपुर से खींवसर की तरफ आ रहे हैं । जिस पर पुलिस ने ताडावास चौराहे पर वाहनों की जांच की।इस दौरान काले रंग की जीप को रुकवाकर जांच की तो उसमें अवैध हथियार रखे मिले। पूछताछ में हथियारों का परमिट नहीं मिलने पर पुलिस ने भाकरोद निवासी सुरेंद्र भाकल पुत्र कैलाश राम जाट ,प्रेमसुख उर्फ पन्ना राम पुत्र पहलाद राम जाट व दशरथ ङ्क्षसह पुत्र केसर ङ्क्षसह निवासी धनारी खुर्द को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अवैध पिस्टल ,चार ङ्क्षजदा कारतूस , बिना नंबरी सोट जीप जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। कार्यवाही के दौरान थानाधिकारी गोपाल कृष्ण सहित पुलिस टीम में कांस्टेबल हेमाराम ,तेजाराम, गट्टू ,जीप चालक राजेश सैनी शामिल थे।