scriptक्रिकेट को राजस्थान में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे नागौर के नांदू …. जानिए उनकी जुबानी.. | I will bring Cricket on new Hights says, RCA Secretary Rajendra Nandu | Patrika News

क्रिकेट को राजस्थान में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे नागौर के नांदू …. जानिए उनकी जुबानी..

locationजबलपुरPublished: Jun 03, 2017 11:04:00 am

Submitted by:

Dharmendra gaur

राजस्थान के नागौर के रहने वाले राजेन्द्र सिंह नांदू राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव निर्वाचित हुए हैं, पिछले २५ सालों से खेल जगत से जुड़े नांदू मोदी गुट से चुनाव मैदान में उतरे और जोशी खेमे के सचिव पद प्रत्याशी महेन्द्र शर्मा एक मत से हराया।

 नागौर. आरसीए चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद पत्रिका ने नांदू से की खास बातचीत। उनकी कार्य योजना, खेल व खिलाडिय़ों को लेकर क्या कुछ है उनके मन-मस्तिष्क में, इसी को लेकर उनसे हुई बातचीत के अंश केवल पत्रिका वेब पोर्टल पर व राजस्थान पत्रिका में ।
नागौर व देश प्रदेश की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें 

आरसीए सचिव चुने जाने के बाद नांदू से पत्रिका की विशेष बातचीत के अंश-

पत्रिका- प्रदेश में आरसीए सचिव के रूप में बड़ी जिम्मेदारी मिली है, इसे आप किस रूप में देखते हैं
नांदू- यह मेरे व जिले के खेल प्रेमियों व पूरे जिले के लिए खुशी की बात है कि मुझे एक नई जिम्मेदारी मिली है। पूरे मनोयोग से खेल को नए मुकाम पर ले जाएंगे। नागौर के साथ अब पूरे प्रदेश का भी ध्यान रखना होगा। 
पत्रिका- नागौर से आपका सीधा जुड़ाव रहा है, नागौर के खिलाड़ी आपसे क्या अपेक्षा कर सकते हैं।

नांदू- देखिए, जहां तक बात नागौर की है, मैं पिछले 25 साल से संघर्ष कर रहा हूं। जिले से करीब खिलाड़ी 50 स्टेट व 2 नेशनल खेल चुके हैं। चाहता हूं कि यह सिलसिला जारी रहे और ज्यादा खिलाड़ी रणजी में खेलें। 
पत्रिका: खेल प्रेमियों के ऐसा कोई कार्य जिसे प्राथमिकता से करवाएंगे। 

नांदू- वैसे तो मेरा हर काम खिलाडिय़ों के लिए होगा, लेकिन जब बात प्राथमिकता की आई है, तो नागौर में स्टेडियम का कार्य पूरा नहीं हो पाया। इस अधूरे कार्य को मेरे कार्य काल में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। 
पत्रिका: प्रतिभाओं को निखारने के लिए क्या प्रयास करेंगे। 

नांदू: गांव से शहर तक कड़ी बनाकर प्रदेश स्तर पर खिलाडिय़ों के लिए बेहतर प्रशिक्षण व सुविधाएं देंगे ताकि हमारी प्रतिभाएं भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना प्रदर्शन कर सके। 
पत्रिका: आप मोदी गुट से चुनाव लड़े, क्या आपको ऐसे नतीजों की उम्मीद थी। 

नांदू: देखिए, लोकतंत्र में सब कुछ मतदाता के हाथ में होता है। मतदाताओं ने जो भी निर्णय दिया है वह स्वीकार्य है। 
पत्रिका: नई टीम के साथ किस प्रकार सामंजस्य बिठाएंगे। 

नांदू: जीत के बाद कोई गुट नहीं होता, हम पूरी टीम के साथ मिलकर प्रदेश में खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो