scriptनहीं रुक रहा अवैध खनन, लगाम कसने में लापरवाही | Illegal mining, negligence in tightening of hinges | Patrika News

नहीं रुक रहा अवैध खनन, लगाम कसने में लापरवाही

locationनागौरPublished: Jul 13, 2019 06:41:40 pm

Submitted by:

Pratap Singh Soni

https://www.patrika.com/nagaur-news/

Padu Kala News

पादूकलां. खनन विभाग द्वारा जब्त किए गए पुलिस थाने में खड़े डम्पर।

पादूकलां. क्षेत्र में खनन का जोर इतना है कि बड़े माफियाओं के आगे कार्रवाई करने वाले नतमस्तक है। प्रशासन, खनन व पुलिस की कई बार अवैध खनन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई के बावजूद यह काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। खनन माफियाओं के पास कार्रवाई होने से पहले ही तुरंत सूचना पहुंच जाती है। जिसके चलते बेलगाम बजरी माफियाओं के हौसले पस्त होने का नाम नहीं ले रहा है। इस अवैध धंधे के कारण यहां रेत-बजरी का अवैध व्यापार भी जोर-शोर से पनपता जा रहा है। शायद ही ऐसा कोई लूणी नदी क्षेत्र के आसपास के गांव हो, जहां इस व्यापार में फलने-फूलने के मौके नहीं हो कारण यह है कि इसमें लाभ बहुत है। बजरी खनन पर रोक है इसके बावजूद क्षेत्र के एक दर्जन गांवों से बजरी की तस्करी हो रही है। राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम और राजस्थान गौण खनिज रियायत नियमों के मुताबिक खातेदारी भूमि में भी अवैध खनन रोकने के लिए सरकारी तंत्र को पसीने छूट रहे है। कलक्टर, एसडीएम, तहसीलदार व पटवारी की जिम्मेदारी होती है, लेकिन मामले की अनदेखी से बजरी खनन का कारोबार फल फूल रहा है। अवैध खनन रोकने की जिम्मेदारी खान विभाग की है, लेकिन विभाग के अधिकारी इस मामले में अनदेखी करते हैं। सोचने वाली बात तो यह है कि खनन विभाग स्टाफ की कमी व पुलिस जाब्ते का समय पर उपलब्ध नहीं होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेते है। लेकिन गंभीर विषय तो यह है कि एक तो कार्रवाई से पहले खनन माफियाओं के पास सूचना पहुंच जाना, दूसरी बात यह कि पकड़े गए वाहनों से केवल जुर्माना राशि वसूल कर कार्रवाई में इतिश्री कर लेना है। इससे भी इनके ऊपर सवालिया निशान खड़े होने लगे है। पुलिस व खनन विभाग द्वारा कार्रवाई तो की जाती है लेकिन जब्त किए वाहन थाने से कम कैसे हो जाते है। इसका जवाब ना पुलिस के पास है ना ही खनन विभाग के पास है। दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाकर पल्ला झाड़ लेते है। जब्त वाहन कौन कम रहा है किस तरह से कर रहे यह गौर करने वाली बात है। राजस्व वसूली के नाम पर अवैध खनन पर खनन विभाग ने नहीं करवाया एक भी मुकदमा दर्ज पुलिस खनन विभाग के आगे लाचार है। पुलिस ने दर्जनों डम्परों एवं वाहनों को जब्त किया है। पुलिस द्वारा जब्त वाहनों पर खनन विभाग ने मुकदमा दर्ज करवाने के बजाय राजस्व के नाम पर जुर्माना वसूला गया है।

5 डम्पर व 2 ट्रेक्टर पकड़े
खनन विभाग व आरएसी जाब्ते के साथ शनिवार सुबह बग्गड़ के पास 5 डम्पर व थांवला के पास से 2 टै्रक्टर पकड़े गए। जब्त डम्परों को खनन विभाग ने पादूकलां थाने में खड़ा करवाया है। खनन विभाग के एएमई महेश प्रकाश पुरोहित ने बताया कि जब्त डम्पर व ट्रैक्टर से करीब 6 लाख से ऊपर की जुर्माना राशि बनती है जो वसूल की जाएगी। जुर्माना राशि जमा नहीं करवाने पर इनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया जाएगा। कार्रवाई के दौरान सर्वेयर सतीशसिंह चौहान व पुलिस का आरएसी जाब्ता मौजूद था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो