scriptIllegal trade of Doda Poppy under the guise of tea | video-----चाय की आड़ में डोडा पोस्त का अवैध कारोबार | Patrika News

video-----चाय की आड़ में डोडा पोस्त का अवैध कारोबार

locationनागौरPublished: Feb 28, 2023 12:04:44 am

Submitted by:

Ravindra Mishra

- नए साल के दूसरे महीने की चौथी बड़ी कार्रवाई : अलग-अलग जगहों से 4.300 किलो डोडा पोस्त बरामद, दो गिरफ्तार

चाय की आड़ में डोडा पोस्त का अवैध कारोबार
मेड़ता सिटी. 3.50 किलो डोडा पोस्त के साथ पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
मेड़ता सिटी. नशे की लत्त में पकड़कर अपना भविष्य बिगाड़ रहे लोगों को एक नया तरीका मिल गया है। शहर के चाय की थड़ियों, दुकानों की आड़ में अवैध डोडा पोस्त बेचने व पिलाने की पुलिस को लगातार मिल रही सूचना के बीच थाना पुलिस ने लगातार दो दिनों में दो बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 4 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह दोनों ही आरोपी टी स्टॉल के कारोबार से जुड़े हुए हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.