नागौरPublished: Sep 13, 2023 09:34:16 pm
Sharad Shukla
Nagaur. हम कॉलोनीवासियों को राज्य सरकार की एक भी योजना का नहीं मिला है लाभ
-शहर के प्रमुख मार्गों में शुमार जोधपुर रोड बाईपास व बीकानेर रोड से सटी श्रीकॉलोनी की हालत, मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे स्थानीय निवासी
नागौर. शहर की श्रीराम कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं का पूरी तरह से अभाव है। कॉलोनी के अंदर के कई रास्ते न केवल कंटीली झाडिय़ों की वजह से बंद से रहते हैं, बल्कि आए दिन इसके चलते हादसे भी होते रहते हैं। सुविधाओं की यह स्थिति है कि इस कॉलोनी में न तो बिजली पूरी मिलती है, और न ही पानी पर्याप्त मात्रा में मिलता है। गंदे पानी की निकासी के कारण आए दिन क्षेत्र में विवादित स्थिति बनी रहती है। इस संबंध में कॉलोनीवासियों की ओर से कई बार सभापति एवं आयुक्त से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया गया। इसके बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। स्थानीय निवासियों का कहना है कि न तो उनको मूलभूत सुविधा मिली, और न ही राज्य सरकार की एक भी योजनाओं का अब तक लाभ मिला है।