scriptजूसरी में चार दिवसीय झूला महोत्सव का शुभारंभ | Inauguration of four-day Jhula Festival at Jusri | Patrika News

जूसरी में चार दिवसीय झूला महोत्सव का शुभारंभ

locationनागौरPublished: Aug 08, 2019 06:52:47 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

Makrana news ग्राम जूसरी के राधा माधव मंदिर में आयोजित होने वाला चार दिवसीय झूलोत्सव का गुरुवार को मंगला आरती एवं प्रभात फेरी के साथ शुभारम्भ हुआ।

makrana

जूसरी में चार दिवसीय झूला महोत्सव का शुभारंभ

nagaur news in hindi : मकराना. निकटवर्ती ग्राम जूसरी के राधा माधव मंदिर में आयोजित होने वाला चार दिवसीय झूलोत्सव का गुरुवार को मंगला आरती एवं प्रभात फेरी के साथ शुभारम्भ हुआ। राधा माधव मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित उक्त चार दिवसीय आयोजन में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम सहित विशेष रूप से महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। आयोजक ट्रस्ट के महेश कुमार काबरा के अनुसार गुरुवार को प्रात: 6 बजे भगवान राधा माधव की मंगला आरती की गई तदर्थ प्रभात फेरी का कार्यक्रम हुआ। प्रभातफेरी मंदिर परिसर से शुरू होकर ग्राम के मुख्य मार्गो से होती हुई वापस मंदिर परिसर पहुंची। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे, जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी, जो भजन संर्कीतन करते हुए चल रही थी। प्रभात फेरी के मंदिर में पहुंचने पर विधिवत रूप से मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्री राधा माधव की कुमकुम अर्चना की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे भजन संकीर्तन के चलते मंदिर परिसर सहित आस पास का इलाका धर्ममय नजर आ रहा था। कुमकुम अर्चना पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। इसी तरह दोपहर को सदर बाजार स्थित खंडेलवाल भवन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय बालक-बालिकाओं द्वारा धार्मिक, राष्ट्रीय एवं सामाजिक भावनाओं से जुड़ी कविताओं की प्रस्तुतियां दी गई। कवि सम्मेलन में बच्चों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया। आयोजन के प्रथम दिन समारोह के दौरान विशम्भर काबरा, गोपाल काबरा, सोमेश्वर काबरा, महेश कुमार काबरा, राधेश्याम काबरा, दामोदर लाल चोटिया, घीसालाल मुदड़ा, राधेश्याम चोटिया, वासुदेव चोटिया, अनिल काबरा, किशन काबरा, रामानुज नवहाल, अंजू काबरा, सुन्दर काबरा, सीमा काबरा, मंजू काबरा, तारामनी तथा गुल्लू देवी जैन सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे। 9 अगस्त को प्रात: मंगला आरती एवं प्रभातफेरी के बाद भगवान राधा माधव का महाभिषेक किया जाएगा वही 10 अस्त को तुलसी अर्चना का कार्यक्रम रहेगा। 11 अगस्त को कलश यात्रा के साथ चार दिवसीय आयोजन का समापन होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो