खाताधारकों के अधूरे पतों ने डाक विभाग को उलझाया
Nagaur. उपसिटी डाकघर में एक करोड़ 60 लाख के गबन की जांच का मामला
-शहर के उपडाकघर में मासिक बचत योजना, आरडी एवं सेविग बचत खाते के खाताधारको से मिलकर जांच कर रहा डाक विभाग
नागौर
Published: January 20, 2022 10:18:24 pm
नागौर. जिला मुख्यालय के उपडाकघर में हुए फर्जीवाड़े में अब तक एक करोड़ 60 लाख की राशि खुर्दबुर्द होने के तथ्य जांच दल के सामने आने के बाद भी अब खातों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इस संबंध में विभाग की ओर से फर्जीवाड़े की चपेट में आए खाताधारकों को नोटिसीफिकेशन भेजे गए हैं। खाताधारकों में कइयों की ओर से दिए गए पते भी पूरी तरह से सही नहीं मिले है। कुछ खातों में आधे-अधूरे पता दर्ज होने के कारण जांच दल को सूक्ष्मता से स्क्रीनिंग करने में मुश्किल पेश आ रही है। अधिकारियों का कहना है कि हालांकि जांच में अब तक खुुर्दबुर्द हुई राशि के तथ्य तो सामने आ चुके हंै, और इसकी तथ्यात्मक रिपोर्ट भी उच्चाधिकारियों को भेजी जा चुकी है। इसके बाद भी अब तक जांच चलने की वजह स्पष्ट है कि अंतिम रूप से विभागीय कार्रवाई करने के पूर्व इसके सभी एंगिल से जांच हो जाए, ताकी बाद में किसी भी तरह की संदेश की गुंजाइश न रहे।डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रकरण भी आरोपी के इस प्रकरण से जुड़े समस्त तथ्यों को हर दृष्टि से खंगाला जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि करीब 4 हजार सैविग बचत खातें,600 मासिक बचत योजना, 2500 आरडी एवं 800 सीनियर सीटिजन बचत खाते की जांच में फिलहाल समय लगेगा, क्यों कि इसे सभी पहलुओं से जांचा-परखा जा रहा है। इस संबंध में आरोपी के डाकघर में काम करने के दौरान अब उसकी प्रत्येक कार्यालय में किए जाने वाले कार्यों की भी पड़ताल की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि अब तक हुई जांच में आरोपी के साथ किसी अन्य के सहयोग एवं लिप्तता के तार नहीं मिल पाए हैं। इस दृष्टि से भी जांच की जा रही है।
इसका भी रखना पड़ेगा ध्यान
डाक विभाग के सूत्रों के अनुसार पूर्व में 2020 में भी इस प्रकार का प्रकरण हो चुका है। इस संबंध में भी विभाग की ओर से आरोपी कर्मी के खिलाफ केवल चार्जशीट जारी कर खानापूर्ति कर दी थी। इस संबंध में विभाग की ओर से अन्य कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया। नतीजतन स्थिति यह रही कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते एक और फर्जीवाड़ा हो गया।
इनका कहना है...
उपसिटी डाकघर में हालांकि अब तक की जांच में एक करोड़ साठ लाख के खुर्दबुर्द का प्रकरण सामने आया है। इसकी प्रारंभिक रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजे जाने के बाद भी कई सिरे से अभी इसकी पड़ताल की जा रही है।
रामलाल मूण्ड, जिला डाक अधीक्षक नागौर

Incomplete addresses of account holders confused the postal department
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
