scriptसुखवासी से अभियान ‘मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी’ का आगाज | Initiative of campaign 'My village - My responsibility' from Sukhwasi | Patrika News

सुखवासी से अभियान ‘मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी’ का आगाज

locationनागौरPublished: May 18, 2021 09:37:14 am

Submitted by:

shyam choudhary

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने पद्मश्री हिम्मताराम भांभू की मौजदूगी में की अभियान की शुरुआत- ग्रामीणों ने आगे आकर गठित किए स्वयंसेवी सतर्क दल, कोरोना के संक्रमण की चेन को तोडऩे में करेंगे सरकार का सहयोग

Initiative of campaign 'My village - My responsibility' from Sukhwasi

Initiative of campaign ‘My village – My responsibility’ from Sukhwasi

नागौर. जिस धरती से सालों पहले पर्यावरण संरक्षण की बात उठी, जिसकी परिणति नागौर के ही हरिमा गांव में हजारों वृक्षों रूपी प्राकृतिक ऑक्सीजन बैंक के रूप में उठी, आज उसी धरा से कोरोना महामारी के संक्रमण की चेन तोडऩे की मुहिम एक जन आंदोलन के रूप में शुरू हुई, जिसे नाम दिया गया ‘मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी।’
वृक्ष को देवता मानते हुए घर-घर पौधा लगाने और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में पूरे देश में नागौर का डंका बजाने वाले पद्मश्री हिम्मताराम भांभू की साक्षी में सोमवार को अभियान ‘मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी’ का आगाज मिशन अगेंस्ट कोरोना में ऑपरेशन ‘प्राणवायु‘ के सूत्रधार व नागौर के जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने किया। खारी कर्मसोता ग्राम पंचायत के ग्रामदानी गांव सुखवासी से जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने अभियान ‘मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी’ की शुरुआत करते हुए ग्रामीणों से आह्वान किया कि इस वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए हर व्यक्ति को आगे आकर एक सजग नागरिक की भूमिका निभानी होगी और घर-परिवार, समाज व गांव में जागरुकता लाने का काम भी करना होगा।
कलक्टर सोनी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए प्रत्येक जागरूक ग्रामीण जन को जिम्मेदारी पूर्वक काम करना होगा। उन्होंने यहां मौजूद ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, शिक्षा विभाग तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों को निर्देश दिए कि वे अभियान ‘मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी’ के तहत ग्रामीणों का पूरा सहयोग करें तथा घर-घर तक सर्वे करके आईएलआई मरीजों तक कोरोना किट पहुंचाने के साथ-साथ मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन से वंचित रहे परिवारों का पंजीयन करवाने में सहयोग करें।
गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें – चौधरी
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने कोरोना योद्धाओं और जागरूक ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के नियंत्रण के लिए गांव के समस्त नागरिकों को जागरूक रहते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करनी है। साथ ही प्रत्येक नागरिक को इस महामारी की भयावहता के प्रति सचेत करना है। इस मौके पर उपस्थित पद्मश्री हिम्मताराम भांभू ने अभियान ‘मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी’ की शुरुआत सुखवासी से करने के लिए जिला कलक्टर का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सुखवासी सहित ग्राम पंचायत क्षेत्र खारी कर्मसोता को कोरोना के संक्रमण से मुक्त रखने का पूरा प्रयास किया जाएगा और इसे लेकर गठित स्वयंसेवी सतर्क दल पूरी जिम्मेदारी से काम करेंगे। भांभू ने कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए नो मास्क-नो मूवमेंट, सेनेटाइजेशन व दो गज की दूरी संबंधी गाइडलाइन की पालना पूरे ग्राम पंचायत क्षेत्र में करवाने के साथ-साथ आसपास के गांवों में भी इसे लेकर जागरुकता लाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उन्होंने स्वयंसेवी सतर्क दलों को मास्क पैकेट व सेनेटाइजर भी भेंट किए। कार्यक्रम में पुरबाराम सारण, ग्राम पंचायत के पीईईओ बाबूलाल बिश्नोई, नागौर के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महबूबा खां, संदर्भ व्यक्ति राधेश्याम गोदारा, एएनएम, बूथ लेवल अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
स्वयंसेवी सतर्क दल को साहस की थपकी, बैनर का विमोचन
अभियान ‘मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी’ के शुभारंभ पर सुखवासी में कलक्टर सोनी ने जागरूक ग्रामीणों द्वारा कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए गठित स्वयंसेवी सतर्क दलों के सदस्यों को साहस भरी थपकी दी और इस संबंध में बनाए गए बैनर व पोस्टर का विमोचन किया। कलक्टर ने स्वयंसेवी सतर्क दलों से कहा कि वे गांव के हर क्षेत्र में जाएं और ग्रामीणों में नो मास्क-नो मूवमेंट, सेनेटाइजेशन व दो गज की दूरी का पूरा प्रचार-प्रसार करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो