नागौर

एमसीएमसी प्रकोष्ठ का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर ने मिर्धा कॉलेज में चुनावी तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

नागौरNov 21, 2018 / 05:55 pm

Anuj Chhangani

एमसीएमसी प्रकोष्ठ का किया निरीक्षण

नागौर. जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव को लेकर गठित सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में स्थापित मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी प्रकोष्ठ) का निरीक्षण किया। उन्होंने एमसीएमसी प्रकोष्ठ की तैयारियों और लगाए गए संसाधनों को देख आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी ब्रजेश कुमार चांदोलिया व डीडवाना एडीएम बीएल मीणा भी मौजूद रहे। इससे पहले अधिकारियों ने बीआर मिर्धा कॉलेज में चुनावी तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मिर्धा कॉलेज से मतदान दलों को रवाना करने से लेकर मतगणना का कार्य भी सम्पन्न होगा। इसे देखते हुए निर्वाचन अधिकारी सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण कर रहे हैं। मतदान दलों को चुनाव सम्बन्धी सामग्री देने तथा रवानगी को लेकर कॉलेज में कार्य शुरू हो गया है।

चुनावी तैयारियों पर चर्चा
नागौर. चुनाव संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम, वीवीपेट, स्वीप, एमसीएमसी, मतदान केन्द्रों, ट्रेनिंग कार्यक्रम संबंधी कार्य प्रगति पर विस्तार से जानकारी दी। बैठक में पर्यवेक्षकों ने फ्लाइंग स्क्वॉयड, एसएसटी, सोशल मीडिया पर निगरानी रखने, पेड न्यूज एवं आदर्श आचार संहिता की पालना करने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में केन्द्रीय सामान्य पर्यवेक्षक मोहिन्दरपाल, राजकुमार, राजेश कुमार पाठक, प्रेमनिधि सेठ, हंसराज चौहान, बॉबी वाईकहोम, एबी इब्राहिम, के. श्रीनिवासन, अखिलेश सिंह, पुलिस पर्यवेक्षक राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार महावर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Home / Nagaur / एमसीएमसी प्रकोष्ठ का किया निरीक्षण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.