आईजी व जायल सीओ के खिलाफ इस्तगासा
सीजेएम न्यायालय में दर्ज हुआ प्रकरण

डीडवाना. पुलिसकर्मी गेनाराम की परिवार सहित आत्महत्या प्रकरण की जांच कर रहे पुलिस महानिरीक्षक बी. एल. मीणा व जायल के वृत्ताधिकारी दिनेश रोहडिय़ा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। यह मामला गेनाराम प्रकरण के आरोपी सेवानिवृत्त उप निरीक्षक भंवरू खान ने न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नागौर में इस्तगासा के जरिए दर्ज करवाया है। उन्होंने जांच अधिकारी आईजी बीएल मीणा व जायल के वृत्ताधिकारी दिनेश रोहडि़या पर गेनाराम मामले को लेकर आरोपियों व गवाहों को डराने-धमकाने तथा प्रताडि़त करने के आरोप लगाए हैं। यही नहीं पूछताछ नोट पर भी जबरन भंवरू खान के हस्ताक्षर भी करवाने का आरोप भी लगाया गया है। उन्होंने उक्त प्रकरण पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज कर इसकी जांच सीआईडी सीबी से करवाने की मांग की है। उन्होंने उक्त प्रकरण पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज कर इसकी जांच सीआईडी सीबी से करवाने की मांग की है।
सफाई कर्मचारी भर्ती के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर
हाईकोर्ट ने नगरपालिका से 5 हफ्ते में मांगा जवाब
मेड़ता सिटी. मेड़ता नगरपालिका में 50 सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में मेड़ता निवासी युवकों ने याचिका दायर की है। इस याचिका को हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। मेड़ता नगरपालिका में सफाई कर्मचारियों की भर्ती आगामी दिनों में होने वाली है जिसके तहत करीब 50 सफाई कर्मचारी लिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए सभी वर्ग के लोगों ने आवेदन किया है। जिससे सफाई कर्मचारियों विशेषकर हरिजनों का हक मारा जा रहा है। जिसको लेकर मेड़ता निवासी जगदीश व कैलाश जावा ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका प्रस्तुत की गई है। याचिका कर्ताओं का कहना था कि रोड स्वीपिंग, सीवरेज सफाई, नाला-नाली सफाई, कचरा संग्रहण एवं मृत पशुओं के निस्तारण के कार्य परम्परागत रूप से हरिजन परिवार से जुड़े लोग ही करते आए हैं। अन्य जाति समाज के लोग इस कार्य को नहीं कर सकते। इसलिए नगरपालिका ने सफाई कर्मचारियों की भर्ती में हरिजन परिवार के लोगों को प्राथमिकता देनी चाहिए। राजस्थान उच्च न्यायालय ने इस संदर्भ में मेड़ता नगरपालिका को 5 हफ्ते में जवाब पेश करने का आदेश दिया।
अब पाइए अपने शहर ( Nagaur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज