नागौर

जयपुर की ट्रेनें 7 अगस्त से 2 सितंबर तक रहेगी प्रभावित

जोधपुर- भोपाल सुपरफास्ट 15-15 टर्न, जयपुर-जोधपुर Jaipur-Jodpur Train सुपरफास्ट 13-13 टर्न रद्द सहित अन्य ट्रेनें भी होगी रद्द, एक माह तक यात्री होंगे परेशान, यात्रा शुरू करने से पूर्व रेलवे से जानकारी प्राप्त करनी होगी

नागौरJul 19, 2019 / 09:55 pm

Anuj Chhangani

जयपुर की ट्रेनें 7 अगस्त से 2 सितंबर तक रहेगी प्रभावित

Nagaur news in hindi : मेड़ता रोड. रेल प्रशासन द्वारा जयपुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। जयपुर यार्ड पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग, नॉन इंटरलॉकिंग व पोस्ट नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस कारण उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में 72 ट्रेनों का संचालन रद्द, 61 ट्रेनों का आंशिक रूप से रद्द, 28 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन सहित ट्रेनें रेगुलेट, देरी से संचालित होगी। इस कारण जोधपुर मंडल की प्रमुख ट्रेनें भी प्रभावित होगी।

इस कारण यात्री रेलवे की पूछताछ से जानकारी प्राप्त करने के बाद यात्रा शुरू करेंगे तो सुविधा रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि जयपुर यार्ड पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग 1 जुलाई से 14 अगस्त तक, नॉन इंटरलॉकिंग 15 अगस्त से 25 अगस्त व पोस्ट नॉन इंटरलॉकिग 26 अगस्त से 3 सितंबर तक कार्य होगा। इस कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। रद्द ट्रेनों पर एक नजर: ट्रेन संख्या 14709 बीकानेर- पुरी 18 अगस्त को एक टर्न, ट्रेन संख्या 14710 पुरी- बीकानेर 21 अगस्त को एक टर्न, ट्रेन संख्या 14813 जोधपुर- भोपाल 11 से 25 अगस्त 15 टर्न, ट्रेन संख्या 14814 भोपाल- जोधपुर 12 अगस्त से 26 अगस्त तक 15 टर्न, ट्रेन संख्या 14815 भगत की कोठी- ताम्बरम 21 अगस्त को एक टर्न, ट्रेन संख्या 14816 ताम्बरम- भगत की कोठी 23 अगस्त को टर्न, ट्रेन संख्या 14853 वाराणसी- जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस 12,17,21,24,26 अगस्त पांच टर्न, टे्रन संख्या 14863 वाराणसी- जोधपुर 16,18 अगस्त दो टर्न, ट्रेन संख्या 14864 जोधपुर- वाराणसी मरूधर एक्सप्रेस 11,16,20,23,25 अगस्त पांच टर्न, ट्रेन संख्या 14854 जोधपुर- वाराणसी 15,17 अगस्त, ट्रेन संख्या 16863 भगत की कोठी- मनारगुड़ी 22 अगस्त एक टर्न, ट्रेन संख्या 16864 मनारगुड़ी- भगत की कोठी 19 अगस्त एक टर्न, ट्रेन संख्या 22477 जोधपुर- जयपुर 13 से 25 अगस्त तक 13 टर्न, ट्रेन संख्या 22478 जयपुर- जोधपुर 13 से 25 अगस्त 13 टर्न, ट्रेन संख्या 12466 जोधपुर- इंदौर यह जोधपुर से 12,19,20,24,25 अगस्त तक पांच टर्न, टे्रन संख्या 12465 इंदौर से जोधपुर आने वाली ट्रेन 13,20,21,25,26 अगस्त को पांच टर्न, 12496 बीकानेर- कोलकाता 16 अगस्त को एक टर्न, ट्रेन संख्या 12495 कोलकाता- बीकानेर 15 अगस्त को एक टर्न रद्द रहेगा। इसी प्रकार अजमेर, जयपुर, बीकानेर मंडल की भी ट्रेनें रद्द रहेगी। आंशिक ट्रेनों पर एक नजर: ट्रेन संख्या 12467 जैसलमेर- जयपुर लीलण एक्सप्रेस 5 व 6 अगस्त व 12 से 24 अगस्त 15 टर्न फुलेरा- जयपुर के बीच रद्द, ट्रेन संख्या 12468 जयपुर- जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस 6 अगस्त, 16 अगस्त, 13 से 25 अगस्त तक 15 टर्न तक जयपुर- फुलेरा के बीच रद्द, ट्रेन संख्या 18245 बिलासपुर- बीकानेर जो 22 अगस्त को रवाना होगी वह कोटा- बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द, 18246 बीकानेर- बिलासपुर जो 25 अगस्त को रवाना होगी वह बीकानेर- कोटा के बीच रद्द रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन Train संख्या 59705 जयपुर- सूरतगढ़ पैंसेजर ट्रेन 12 से 25 अगस्त तक जयपुर- बीकानेर के मध्य 14 टर्न, ट्रेन संख्या 59706 जयपुर- सूरतगढ़ ट्रेन 12 से 25 अगस्त तक 14 टर्न जयपुर- बीकानेर के मध्य 14 टर्न रद्द रहेगी। परिवर्तित मार्ग: ट्रेन संख्या 15013 जैसलमेर- काठगोदाम वाया रतनगढ़- लुहारू होकर 13 से 26 अगस्त तक, ट्रेन संख्या 15014 काठगोदाम- जैसलमेर वाया रतनगढ़- लुहारू 15,16,19,23 24 अगस्त पांच टर्न परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी। रेगुलेट ट्रेनें प्रांरम्भिक स्टेशन से: जोधपुर- भोपाल 26,27,30 अगस्त व 2 सितंबर को जयपुर स्टेशन पर तीस मिनट, ट्रेन संख्या 14814 भोपाल- जोधपुर 28 अगस्त को दुर्गापुरा स्टेशन पर 45 मिनट, ट्रेन संख्या 14853 वाराणसी- जोधपुर 7, 30 अगस्त को जयपुर स्टेशन पर ढाई घंटे, ट्रेन संख्या 12465 इंदौर- जोधपुर 11,26,27,30 अगस्त व 2 सितंबर को दुर्गापुरा स्टेशन पर 20 मिनट से एक घंटे 20 मिनट के मध्य रेगुलेट रहेगी। तथा ट्रेन संख्या 12466 जोधपुर- इंदौर 7 अगस्त को जोधपुर से 2 घंटे 30 मिनट देरी से
रवाना होगी।

Home / Nagaur / जयपुर की ट्रेनें 7 अगस्त से 2 सितंबर तक रहेगी प्रभावित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.