तरनाऊ. नागौर जिले में जल जीवन मिशन के तहत गांवों व ढाणियों में हर घर पानी पहुंचाने का काम कागजों में पूरा हो गया है, लेकिन धरातल पर अब भी कई गांव पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। सीमावर्ती गांव मातासुख व ढेहरी में टंकी बनने के एक साल बाद भी नहरी पानी की आपूर्ति तो दूर गांवों में अब तक जल कनेक्शन भी नहीं जोड़े गए हैं।
नागौर•Dec 02, 2024 / 04:23 pm•
Ravindra Mishra
तरनाऊ. ढेहरी- मातासुख गांवों को पानी की आपूर्ति देने के लिए तैयार टंकी।
Hindi News / Nagaur / जल जीवन मिशन का कार्य कागजों में ही पूरा , एक साल बाद भी टंकी में नहीं पहुंचा पानी