scriptजल जीवन मिशन का कार्य कागजों में ही पूरा , एक साल बाद भी टंकी में नहीं पहुंचा पानी | Patrika News
नागौर

जल जीवन मिशन का कार्य कागजों में ही पूरा , एक साल बाद भी टंकी में नहीं पहुंचा पानी

तरनाऊ. नागौर जिले में जल जीवन मिशन के तहत गांवों व ढाणियों में हर घर पानी पहुंचाने का काम कागजों में पूरा हो गया है, लेकिन धरातल पर अब भी कई गांव पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। सीमावर्ती गांव मातासुख व ढेहरी में टंकी बनने के एक साल बाद भी नहरी पानी की आपूर्ति तो दूर गांवों में अब तक जल कनेक्शन भी नहीं जोड़े गए हैं।

नागौरDec 02, 2024 / 04:23 pm

Ravindra Mishra

nagaur nagaurnews

तरनाऊ. ढेहरी- मातासुख गांवों को पानी की आपूर्ति देने के लिए तैयार टंकी।

– टंकी बनने के एक साल बाद भी गांवों में नहीं पहुंचा पानी

तरनाऊ. नागौर जिले में जल जीवन मिशन के तहत गांवों व ढाणियों में हर घर पानी पहुंचाने का काम कागजों में पूरा हो गया है, लेकिन धरातल पर अब भी कई गांव पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। सीमावर्ती गांव मातासुख व ढेहरी में टंकी बनने के एक साल बाद भी नहरी पानी की आपूर्ति तो दूर गांवों में अब तक जल कनेक्शन भी नहीं जोड़े गए हैं। गांवों में दो वर्ष पूर्व पानी की पाइप लाइनें बिछाकर छोड़ दी गई। उसके बाद टंकी का निर्माण कार्य भी पूरा हो गया, लेकिन अब तक दोनों गांवों में नल कनेक्शन देने का काम नहीं हो पाया है।
खुर्रा तोड़ कर छोड़े, पर पानी नहीं पहुंचा

2024 तक सरकार की ओर से हर घर तक नहरी पानी पहुंचाने का काम भले ही कागजों में पूरा हो गया हो, लेकिन कई गांवों में अब तक नल नहीं लगे हैं। गांवों में लोग पानी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।मातासुख व ढेहरी के ग्रामीण भगतगोदारा, हड़मानधेड़ू आदि ने बताया कि दोनों गांवों पानी की पाइप लाइनों को दो साल पूर्व ही खुर्रा तोड़ कर डाला गया था। टंकी का निर्माण कार्य भी एक साल पूर्व तक हो गया , लेकिन गांवों में पानी पहुंचना तो दूर नल कनेक्शन तक नहीं लगाए हैं।
टेंकरो से जलापूर्ति

मातासुख व ढेहरी गांव में पानी की आपूर्ति ग्रामीणों को टेंकर डलवा कर करवानी पड़ रही है। दोनों गांवों में पानी नहीं होने के कारण आसपास के गांवों से महंगे दामों पर टेंकर मंगवाना पड़ रहा है। जल सप्लाई के लिए मुख्य जल स्त्रोतों तक पानी की आपूर्ति होती है, लेकिन खेतों में पुरानी लाइनों के लीकेज होने पर पानी की पूर्ति गांवों में समय परनहीं हो पाती है। दोनों गांवों में पानी की आपूर्ति निश्चित समयानुसार दी जाती है लेकिन पानी की ज्यादा डिमांड के कारण लोगों को टेंकर बाहरी गांवों से महंगे दाम देकर मंगवाने पड़ रहे हैं।

Hindi News / Nagaur / जल जीवन मिशन का कार्य कागजों में ही पूरा , एक साल बाद भी टंकी में नहीं पहुंचा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो