scriptJat society's censure motion against MLA Chaudhary | विधायक चौधरी के खिलाफ जाट समाज का निंदा प्रस्ताव | Patrika News

विधायक चौधरी के खिलाफ जाट समाज का निंदा प्रस्ताव

locationनागौरPublished: May 26, 2023 11:30:20 am

Submitted by:

shyam choudhary

विधायक मोहनराम चौधरी ने कहा - मेरा उद्देश्य किसी की भावना का ठेस पहुंचाना नहीं था, मांगी माफी

Jat society's censure motion against MLA Chaudhary
Jat society's censure motion against MLA Chaudhary
नागौर. नागौर विधायक मोहनराम चौधरी की ओर से बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान पहलवान बेटियों के खिलाफ व कुश्ती संघ अध्यक्ष के समर्थन में दिए गए बयान से जाट समाज में रोष है। विधायक के बयान के विरोध में गुरुवार शाम को बलदेवराम मिर्धा धर्मशाला में जाट समाज समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से विधायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लिया गया। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि 28 मई तक विधायक ने माफी मांगे अन्यथा इसी दिन उनके खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.