नागौर

झोला हवा से मुर्झा रही फसलें

कुचेरा(नागौर). क्षेत्र में पिछले एक महीने से भरपूर बारिश नहीं होने व फसलों के लिए दमघोटू झोला हवाएं चलने से किसानों के सामने परोसी थाली छिन रही है। शुरूआत में अच्छी बारिश से क्षेत्र में मूंग, मोठ, तिल, ग्वार, बाजरा व ज्वार सहित विभिन्न फसलों की बम्पर बुवाई की गई थी।

नागौरSep 18, 2019 / 06:42 pm

Ravindra Mishra

Crops affected by rain, flowers and pods started falling

कुचेरा(नागौर). उसके बाद पिछले करीब एक महीने से बादलों ने मुंह मोड़ लिया और वापस अच्छी बारिश नहीं हुई। दूसरी ओर किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन झोला हवाएं भी लगातार चली, जिससे फसलें पकने से पूर्व ही मुर्झाने लग गई।अच्छी फसल की आस लगाए बैठे किसानों को अब आंखों के सामने झोला हवाओं व बारिश की कमी से मुर्झाती फसलें देख चिंता बढ़ रही है।
धूमिल हो रही आशाएं
अगस्त के पहले सप्ताह में क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से फसलों में वृद्धि भी अच्छी हुई। इससे किसान इस बार अच्छी फसल पैदावार की आश लगा बैठे और नए नए सपने सजाने लगे। लेकिन पूरानी कहावत है ‘पानां है जिस्या धानां हुए जद बात बनै…’ अर्थात जैसी फसलें पान में दिख रही है, वैसी पैदावार मिलनी चाहिए। मगर इस बार भी बारिश की कमी व झोला हवाओं ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।
यहां बरपा कहर
झोला हवाओं का सर्वाधिक असर बालू मिट्टी वाले खेतों में हुआ। शहर सहित क्षेत्र के बिचपुड़ी, चकढाणी, राजोद, सूर्यनगर, विष्णुनगर, पूनास, खारीया कलां, खारीया खुर्द, बुटाटी, सिंधलास, निम्बड़ी चांदावतां, ढाढरिया, गाजू, फिरोजपूरा, आकेली बी, बच्छवारी, भादवासी ख्क्षेत्र में फसलों पर झोला हवाओं ने अधिक कहर ढाया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.