नागौर

वाहनों में मैंटेनेंस बढ़ा रहा खस्ताहाल हाइवे का सफर

शहर से गुजर रहे हाइवे पर ही कई जगह स्थिति गंभीर, बिखरी पड़ी सड़क पर चलना मुश्किल, जोधपुर बाइपास से लेकर बीकानेर रोड हाइवे तक कई जगह जोखिम के बीच वाहन संचालन

नागौरOct 21, 2020 / 10:10 pm

Jitesh kumar Rawal

 नागौर. बासनी चौराहे से बीकानेर रोड हाइवे की स्थिति।

नागौर. बारिश के बाद हाइवे की स्थिति बिगड़ गई है। जगह-जगह गड्ढे पड़ चुके हैं, जिनकी मरम्मत नहीं की जा रही। ऐसे में वाहनों को धीमी गति से निकालना पड़ रहा है। वहीं बिखरी सड़क के बीच से वाहन चलाना जोखिम भरा साबित हो रहा है। भारी वाहनों से उछलती कंक्रीट आसपास से गुजर रहे लोगों के लिए भारी पड़ रही है। पीछे चलने वाले वाहनों के भी दुर्घटनाग्रस्त होने का अंदेशा बना रहता है। खस्ताहाल सड़क पर चल रहे वाहनों का मैंटेनेंस बढ़ रहा है सो अलग। जिला मुख्यालय से गुजर रहा हाइवे भी कई जगहों से बिखर चुका है, लेकिन जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं।
बेकाबू हो जाते हैं हल्के वाहन
शहर में जोधपुर बाइपास से लेकर बीकानेर रोड हाइवे पर कई जगह स्थिति दयनीय हो रही है। गड्ढों के कारण भारी वाहन तो किसी तरह निकल जाते हैं, लेकिन हल्के वाहन अक्सर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। फर्राटे से आते वाहन इन गड्ढों के कारण कई बार बेकाबू हो जाते हैं।
मरम्मत पर नहीं दे रहे ध्यान
बारिश के बाद जिलेभर में सड़कों की मरम्मत करवानी थी, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ। हाइवे पर कुछ जगह मुरड डालकर मरम्मत की औपचारिकता जरूर की गई है, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा है। बीचोंबीच पड़े गडढे व उछलती कंक्रीट हादसे का सबब बन रही है।

Home / Nagaur / वाहनों में मैंटेनेंस बढ़ा रहा खस्ताहाल हाइवे का सफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.