नागौर

खजवाना ने जीता फाइनल मैच

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरNov 13, 2018 / 12:37 am

Ravindra Mishra

kabaddi competition

रूण . गांव इंदोकली में आयोजित बाबा रामदेव कबड्डी प्रतियोगिता का समापन रविवार देर शाम को हुआ। इस मुकाबले में खजवाना ने फाइनल मैच रोमांचक तरीके से जीता। पहले सेमीफाइनल मुकाबला रूण और इंदोकली के बीच हुआ। इसमें इंदोकली ने यह मैच १८-५६ के मुकाबले से जीतकर फाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच मूण्डवा और खजवाना के बीच खेला गया। खजवाना ने मूण्डवा को एक अंक से हराया। फाइनल मैच हम सफर ग्रुप इंदोकली और खजवाना के बीच खेला गया, जिसमे इस मुकाबले मे शुरुआत मे हमसफर इंदोकली की टीम ने पहले हाफ मे लीड बनाई, लेकिन दूसरे हाफ में खजवाना ने हमसफर इंदोकली की टीम को सम्भलने का मौका ही नहीं दिया और मुकाबला आसानी से 26-45 से जीत लिया। विजेता टीम को 5100 रुपए नगद और ट्राफी तथा सभी खिलाडिय़ों पुरस्कार दिया गया। उपविजेता टीम को3100 रुपए नगद और ट्राफी तथा प्रत्येक खिलाड़ी को पुरस्कार दिया । प्रतियोगिता आयोजन में भामाशाहों का विशेष सहयोग रहा। समापन समारोह में रामअवतार भाकर ,सुरेश भाकर,राजू,मुल्तान,दरिया बिचिया,सुरेंद्र,सोनू, रामभरोस, एबीवीपी जिला सहयोजक दिनेश बेड़ा, मेडता कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र बापेडिया, महेन्द्र खोजा,इन्द्रपाल चोटिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.