script

खींवसर विधानसभा उप चुनाव : कम मतदान ने बढाई उम्मीदवारों की चिंता

locationनागौरPublished: Oct 21, 2019 05:43:45 pm

Submitted by:

Dharmendra gaur

Khinvsar By election 2019 : राजस्थान के नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट के लिए चल रहे उप चुनाव में कम मतदान प्रतिशत ने प्रत्याशियों की चिंता बढ़ा दी है। साढ़े पांच बजे तक 60.36 प्रतिशत मतदान हुआ, ऐसी संभावना है कि शाम 6 बजे तक 62 प्रतिशत मतदान हो जाएगा।

खींवसर विधानसभा उप चुनाव : कम मतदान ने बढाई उम्मीदवारों की चिंता

खींवसर विधानसभा उप चुनाव : कम मतदान ने बढाई उम्मीदवारों की चिंता

नागौर. जिले की खींवसर विधानसभा सीट के लिए चल रहे मतदान के तहत दोपहर 3 बजे तक 60.36 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। मतदान के निर्धारित समय शाम 6 बजे तक यह आंकड़ा 60 फीसदी तक पहुंच सकता है। हालांकि गत दिसम्बर में हुए विधानसभा चुनाव में खींवसर विधानसभा में 75.58 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस लिहाज से देखा जाए तो इस उप चुनाव में मतदाताओं ने मतदान केन्द्रों का रुख नहीं किया। कम मतदान प्रतिशत ने कांग्रेस व भाजपा-रालोपा गंठबंधन प्रत्याशियों की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल ऐसा माना जाता है कि मतदान प्रतिशत बढऩा प्रत्याशियों के लिए अच्छा रहता है।
Khinvsar By election 2019

अभी भी जारी है मतदान

खींवसर विधानसभा उपचुनाव के लिए 266 बूथ पर सुबह से ही मतदान जारी है। सुबह मतदान की गति कुछ धीमी रही लेकिन सूरज खिलने के साथ-साथ लोग भी घरों से निकले और उत्साह से लोकतंत्र को मजबूत करने मतदान किया। सुबह दस बजे तक 10.82 11 बजे तक 25.04 व 1 बजे तक 32.12 व 3 बजे तक 49.95 प्रतिशत मतदान हो चुका है। विधानसभा क्षेत्र में कुल 266 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 66 बूथों की वेबकास्टिंग की जाएगी अन्य बूथों पर 136 वीडियोग्राफर लगाए गए हैं, जो हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो