script

तो इस वजह से एक घंटा देरी से मिला मतदान अपडेट

locationनागौरPublished: Oct 21, 2019 01:56:36 pm

Submitted by:

Dharmendra gaur

Khinvsar By election News : राजस्थान के नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव में दोपहर एक बजे तक 32.12 प्रतिशत मतदान। एसएमएस बेस्ड सेवा नहीं होने से देरी से मिल रहा अपडेट।

Khinvsar by election : Polling Update delay in lake of SMS Service

तो इस वजह से एक घंटा देरी से मिला मतदान अपडेट

नागौर. आम तौर पर लोकसभा व विधानसभा चुनाव में पोलिंग पार्टी की ओर से कंट्रोल रूम को एसएमएस से मतदान प्रतिशत की जानकारी दी जाती है, जिससे मतदान की ताजा स्थिति का तत्काल पता लग जाता है लेकिन इस बार उप चुनाव में एसएमएस आधारित सेवा नहीं होने से मतदान दलों से मैनुअल सूचना लेनी पड़ी। इसके चलते अलग-अलग समय के मतदान प्रतिशत का बुलेटिन तैयार करने में एक घंटा विलंब हुआ।Mirdha and Beniwal at Boothकंट्रोल रूम से लाइव जुड़े मतदान केन्द्र मतदान केन्द्रों पर फर्जी मतदान व किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई थी। साथ ही मतदाता की पहचान के लिए एक व्यक्ति की अलग से ड्यूटी लगाई गई। मतदान केन्द्रों पर चल रही मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए वेब टेलीकास्टिंग की व्यवस्था की गई। इससे पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में स्थित कंट्रोल रूम में बैठे कार्मिक सीधे लाइव देख रहे थे तथा किसी व्यक्ति के बार-बार मतदान केन्द्र पर आने या अन्य गड़बड़ी को देखकर कार्रवाई के लिए आगे सूचना भेज सके।

ट्रेंडिंग वीडियो