नागौर

खींवसर उप चुनाव : खींवसर उप चुनाव : 11 राउण्ड के बाद नारायण बेनीवाल 6465 मतों से आगे

khinwsar By election 2019 Counting : नागौर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय मिर्धा कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। खींवसर विधानसभा उप चुनाव के लिए मतगणना जारी है। कांगे्रस के हरेन्द्र मिर्धा व रालोपा के नारायण बेनीवाल में कड़ा मुकाबला है। नारायण बेनीवाल नौवें राउण्ड के बाद 5937 वोट से आगे हैं। निर्दलीय अंकुर शर्मा व नोटा को लगभग बराबर वोट मिल रहे हैं।

नागौरOct 24, 2019 / 11:27 am

Dharmendra gaur

देखिए क्या हुआ जब एक बूथ पर आमने-सामने हुए मिर्धा व बेनीवाल

नागौर. खींवसर विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला गुरुवार दोपहर में हो जाएगा। राजकीय मिर्धा कॉलेज में सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो चुकी है तथा दोपहर तक नतीजे आ जाएंगे। 3 राउण्ड के बाद कांग्रेस के हरेन्द्र मिर्धा 3433 से आगे, चौथे राउण्ड के बाद कांग्रेस के हरेन्द्र मिर्धा 2320 से आगे, खींवसर विधानसभा उप चुनाव परिणाम : चौथे राउण्ड के बाद कांग्रेस के हरेन्द्र मिर्धा 2320 से आगे। पांचवें राउण्ड के बाद 1685 मतों से हरेन्द्र मिर्धा आगे। छठे राउण्ड के बाद कांग्रेस के हरेन्द्र मिर्धा 144 वोट से आगे। सातवें राउण्ड के बाद रालोपा के नारायण बेनीवाल 2191 से आगे। नौवें राउण्ड के बाद रालोपा के नारायण बेनीवाल 5937 से आगे गौरतलब है कि हनुमान बेनीवाल के सांसद निर्वाचित होने के कारण रिक्त इस सीट पर 21 अक्टूबर को हुए चुनाव में 62.66 प्रतिशत मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया था। मतदान के बाद 266 ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच कॉलेज में स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है। कांगे्रस से हरेन्द्र मिर्धा, रालोपा-भाजपा गठबंधन से नारायण बेनीवाल व निर्दलीय अंकुर शर्मा के भाग्य का फैसला होना है। 19 राउण्ड की मतगणना में 18 टीमेंसुबह आठ बजे डाक मत पत्र व इसके आधे घंटे बाद ईवीएम से मतगणना शुरू ।19 राउण्ड की मतगणना के लिए 18 मतदान दल लगाए गए हैं। इनमें 14 टीमें ईवीएम व 4 टीमें डाक मत पत्रों की गिनती करेगी। दोपहर तक नतीजे आ जाएंगे लेकिन करीब चार बजे तक चुनाव परिणाम की घोषणा होगी। कॉलेज में प्रवेश के लिए दो तरफ से व्यवस्था की गई। पूर्वी द्वार से उम्मीदवारों के अभिकर्ता व मतगणना दलों के कार्मिक तथा पश्चिमी द्वार से जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी व मीडियाकर्मी प्रवेश की व्यवस्था की गई।

Home / Nagaur / खींवसर उप चुनाव : खींवसर उप चुनाव : 11 राउण्ड के बाद नारायण बेनीवाल 6465 मतों से आगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.