scriptघोटाले में एक करोड़ से ज्यादा की रकम कर दी खुर्दबुर्द | Khurdburd made more than one crore rupees in the scam | Patrika News

घोटाले में एक करोड़ से ज्यादा की रकम कर दी खुर्दबुर्द

locationनागौरPublished: Oct 30, 2021 10:34:55 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

Nagaur. जांच में अब तक एक करोड़ 10 लाख से ज्यादा के राशि की गड़बड़ी का हुआ खुलासा-शहर के उपडाकघर में मासिक बचत योजना, आरडी एवं सेविग बचत खाते में फर्जीवाड़े का मामला करीब 4 हजार सैविग बचत खातें,600 मासिक बचत योजना, 2500 आरडी एवं 800 सीनियर सीटिजन बचत खाते की जांच में लगी है टीम

Khurdburd made more than one crore rupees in the scam

Khurdburd made more than one crore rupees in the scam

नागौर. जिला मुख्यालय के उपडाकघर में हुए फर्जीवाड़े में अब तक एक करोड़ से ज्यादा की राशि खुर्दबुर्द होने के तथ्य जांच दल के सामने आए हैं। पहले राशि हजारों से लाखों में फिर अब करोड़ की संख्या पार होने से जांच दल भी हैरत में है कि एक सहायक डाककर्मी ने इतना बड़ा घोटाला कैसे कर लिया। अब तक हुई जांच में खुर्दबुर्द हुई राशि का आंकड़ा अब एक करोड़ 10 लाख का आंकड़ा भी पार करने लगा है। फिलहाल इसमें अनुमानित कितनी राशि हो सकती है, इस पर तो डाक विभाग के जिम्मेदार भी कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि एक सहायक डाककर्मी की करतूत देखकर उनको भी इस पर अब अचरज होने लगा है। गड़प हुई राशि का आंकड़ा एक करोड़ पार होने के बाद से जांच दल भी अब प्रत्येक खातों की सूक्ष्मता से जांच कर रहा है। हालांकि जांच पहले भी पूरी गंभीरता से की जा रही थी लेकिन अब प्रत्येक खातों में राशि निकासी से जुड़े समस्त बिंदुओं की बिंदुवत पड़ताल की जा रही है। डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रकरण भी आरोपी के इस प्रकरण से जुड़े समस्त तथ्यों को हर दृष्टि से खंगाला जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि करीब 4 हजार सैविग बचत खातें,600 मासिक बचत योजना, 2500 आरडी एवं 800 सीनियर सीटिजन बचत खाते की जांच में फिलहाल समय लगेगा, क्यों कि इसे सभी पहलुओं से जांचा-परखा जा रहा है। खाताधारकों के रिकार्ड की हो रही जांच सिटी अफिस मे खाताधारक पहुंचकर अब जांच टीम के समक्ष पेश होकर खाते की जांच करवा रहे है। ताकि स्थिति पूरी से स्पष्ट हो सके। टीम अब खाता धारकों की डायरी आदि से भी मिलान कर रिकार्डों की परत-दर-परत जांच की जा रही है, ताकी आरोपी ने कितना बड़ा घोटाला किया है कि स्थिति साफ हो सके। विभागीय जानकारों के अनुसार अब तक किन किन खातों से कितनी राशि की निकासी हुई, और इनका व्यय कहां किया गया सरीखे बिंदुओं पर भी जांच हो रही है। इसमें विभाग को अब तक जांच में काफी सफलता भी मिली है। उल्लेखनीय है कि योजनाओं के तहत खाताधारकों की ओर से हुई राशि में गड़बड़ी का मामला उजागर होने के पर विभाग की ओर से इसके लिए तीन सदस्य जांच समिति गठित कर दी थी। आरोपी सहायक डाककर्मी को भी निलंबित कर दिया गया था। हालांकि कुछ खाताधारकों ने अपने खातो से राशि खुर्दबुर्द करने के संदर्भ में एफआईआर करा रखी है। खाताधारकों का कहना है कि पैसा तो चलो उनका डाकघर से मिल जाएगा, लेकिन तत्कालिक तौर पर राशि निकालने की स्थिति में तो परेशानी होगी ही। इसका खामियाजा कौन भुगतेगा। इसलिए आरोपी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए। अभी उपडाकघर पहुंच रहे खाताधारकशहर के उपडाकघर में हुई गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद से यहां पर योजनागत राशि जमा करने वाले खाताधारक अभी भी उपडाकघर पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को भी उपडाकघर आए खाताधारकों से मुलाकात हुई। नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि वह यहां पर यह पता करने आए हैं कि कहीं उनके खातों में तो कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। इसके बाद वह अपने दस्तावेजों को देकर डाक विभाग से अपने खातों के संदर्भ में बातचीत करते नजर आए। इस दौरान खाताधारकों के चेहरों पर डर साफ झलक रहा था। हालांकि डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि किसी भी खाताधारक को डरने या सोचने की जरूरत नहीं है। खाताधारक का पैसा उसको उसी योजनागत तरीके से उसकी इच्छानुसार मिलेगा।
इनका कहना है…
अब तक करीब एक करोड़ 10 लाख की राशि की गड़बड़ी का मामला जांच में सामने आ चुका है। शेष की जांच की जा रही है। इस जांच से विभागीय योजनाओं से जुड़े खाताधारक निश्चिंत रहें। उनका पैसा उसी तरह जमा है, जैसे पहले जमा था।
रामलाल मूण्ड, जिला डाक अधीक्षक नागौर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो