अपहृत बालक दस्तयाब, आठ आरोपी गिरफ्तार
नागौरPublished: Sep 02, 2023 11:22:43 pm
28 अगस्त को दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे फिड़ौद गांव की सरहद की एक ढाणी से छह वर्षीय बालक का अपहरण


मूण्डवा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
मूण्डवा. नागौर जिले के फिड़ौद गांव से अपहृत छह वर्षीय बालक को सकुशल दस्तयाब करने के साथ ही मूण्डवा थाना पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस प्रकरण में काम में ली गई कार भी जब्त की है। गौरतलब है कि 28 अगस्त को दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे फिड़ौद गांव की सरहद की एक ढाणी से छह वर्षीय बालक का अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में दर्ज रिपोर्ट के बाद पुलिस ने टीम ने बालक को मेडतारोड रेल्वे स्टेशन से दस्तयाब किया।
अपहरण के गंभीर प्रकृति के अपराध के चलते जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार व मूण्डवा पुलिस उप अधीक्षक धन्नाराम चौधरी के सुपरविजन में मूण्डवा थानाधिकारी खेताराम सियोल व कुचेरा थानाधिकारी मंजू मूलेवा के नेतृत्व में पुलिस की टीमें गठित की गई। टीम ने आरोपी साउदेवी को नाबालिग बालक के साथ मेडतारोड रेल्वे स्टेशन से दस्तयाब किया ।