किसानों के लिए सिर दर्द बना किसान गिरदावरी एप
नागौरPublished: Sep 09, 2023 12:02:17 am
किसान गिरदावरी एप बनी किसानों के लिए आफत, दिनभर घूमते रहे खेतो में नहीं मिली लोकेशन


कुचेरा. ढाढ़रिया कला में गिरदावरी के लिए खेत में घूमते किसान।
कुचेरा (नागौर). राजस्थान सरकार की ओर से खेतों की गिरदावरी करने के लिए लांच किया किसान गिरदावरी एप किसानों के लिए सिर दर्द बन गया है। किसानों के लिए स्वयं गिरदावरी करने के लिए कारागार साबित होने वाला यह एप जमीनी स्तर पर खोखला साबित हो रहा है। पटवारियों की हड़ताल भी इसी एप पर आने वाली समस्याओं को लेकर है। जब किसान इस एप के जरिए गिरदावरी करने के लिए खेतों में फोन लेकर पहुंचे तो दिनभर घूमते रहे।