नागौर में बोले टिकैत - ट्रेक्टर-ट्रॉली में माल भरकर दिल्ली ले आना
Published: 04 Mar 2021, 01:55 PM IST

महापंचायत स्थल से दो-दो किलोमीटर दूर वाहन खड़े करवाने पर टिकैत काफी नाराज हुए और आते ही मंच पर जाकर कहा - लडऩा सीखो। इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन के दौरान भी इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस ने बेरिकेड लगा दिए, किसानों को पैदल आना पड़ रहा है। ऐसा क्यों, बेरिकेड तोडकऱ गाडिय़ा अंदर आनी चाहिए, बेरिकेड तोडऩा आंदोलन का हिस्सा है। अगली बार ऐसा न हो।
नागौर. ‘किसान आंदोलन से हमें एक बड़ी मंडी का पता चल गया है, जहां किसान के जिंस की एमएसपी पर खरीद होगी और वो मंडी है दिल्ली की पार्लियामेंट। अगले दस दिन में सफलें कट जाएंगी। अपनी-अपनी फसलें निकालने के बाद एमएसपी पर नहीं बिके तो ट्रेक्टर-ट्रॉली में भरना और दिल्ली आ जाना। रास्ते में कोई रोके तो बोलना, मोदी ने कानून बनाया है, या तो आगे जाने दे या फिर एमएसपी पर खरीद ले।’
यह बात भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बुधवार को नागौर में आयोजित किसान महापंचायत में बड़े गंभीर अंदाज में कही। हालांकि उनकी बात पर कुछ लोग हंसने लगे, जिस पर उन्होंने कहा कि मेरी बात को मजाक में मत लो, यह करना है। ताकि आपको भी पता चल जाए कि कानून क्या है और मोदी को भी पता चल जाए कि एमएसपी पर जिंसों की खरीद हो रही है या नहीं। उन्होंने उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश के दो उदाहरण भी दिए।
अब पाइए अपने शहर ( Nagaur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज