जेएलएन अस्पताल के पीएमओ डॉ. महेश पंवार ने बताया कि नागौर के भाकरोद गांव निवासी भंवरी देवी (65) पत्नी जगदीश राम भाकल को ऑस्टियो आर्थराइटिस बीमारी होने से चलने-फिरने तथा दैनिक दिनचर्या में परेशानी आ रही थी। मरीज व उसके परिजनों ने जेएलएन अस्पताल में डॉ. हितेश चौधरी को दिखाया तो उन्होंने जांचें करवाने के बाद ऑपरेशन की सलाह दी। मरीज की सहमति के बाद 14 मई को बाएं घुटने का ऑपरेशन किया गया, इसके दो दिन बाद मरीज को चलाया गया।
शनिवार को भंवरी देवी के दाएं घुटने का ऑपरेशन कर प्रत्यारोपण किया गया। पीएमओ डॉ. पंवार ने बताया कि नागौर में यह पहला ऑपरेशन है, सामान्यत: इस ऑपरेशन के लिए मरीज अहमदाबाद जाते हैं। खास बात यह पूरा ऑपरेशन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत नि:शुल्क किया गया। ऑपरेशन करने में डॉ. चौधरी के साथ एनस्थेटिक डॉ. सुष्मना हर्ष, डॉ.विजय सारण व डॉ. कुसुम चौधरी तथा नर्सिंग स्टाफ में मुकेश रांकावत, मुकेश प्रजापत, सुमेर व सचिन का सहयोग रहा।
नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित
नागौर. लायंस क्लब नागौर, रामेश्वर दास, बंशीदास वैष्णव एवं जिला अन्धता निवारण समिति नागौर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। लायंस क्लब के अध्यक्ष ईश्वर सोनी व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष मनोज कचोलिया ने बताया कि शिविर में नोखा चांदावता व आसपास के इलाकों के 337 मरीजों की आंखों की जांच डॉ. प्रदीप गुप्ता, डॉ. देवेन्द्र शर्मा, डॉ.आशीष जोशी व उनकी प्रशिक्षित टीम द्वारा की गई, जिसमें से 53 मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण के ऑपरेशन के लिए चयनित कर ऑपरेशन किया गया तथा मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई। क्लब के सचिव शाहिद सिलावट ने बताया कि ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों के रहने, खाने, दवाई व काले चश्मे की व्यवस्था नि:शुल्क दी गई।
नागौर. लायंस क्लब नागौर, रामेश्वर दास, बंशीदास वैष्णव एवं जिला अन्धता निवारण समिति नागौर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। लायंस क्लब के अध्यक्ष ईश्वर सोनी व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष मनोज कचोलिया ने बताया कि शिविर में नोखा चांदावता व आसपास के इलाकों के 337 मरीजों की आंखों की जांच डॉ. प्रदीप गुप्ता, डॉ. देवेन्द्र शर्मा, डॉ.आशीष जोशी व उनकी प्रशिक्षित टीम द्वारा की गई, जिसमें से 53 मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण के ऑपरेशन के लिए चयनित कर ऑपरेशन किया गया तथा मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई। क्लब के सचिव शाहिद सिलावट ने बताया कि ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों के रहने, खाने, दवाई व काले चश्मे की व्यवस्था नि:शुल्क दी गई।