scriptश्रीकृष्ण जन्माष्टमी : घर-घर पहुंचे कृष्ण, दिया आशीर्वाद | Krishna reached from house to house, do blessed | Patrika News

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : घर-घर पहुंचे कृष्ण, दिया आशीर्वाद

locationनागौरPublished: Aug 12, 2020 10:06:25 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

युवाओं के आयोजन से श्रद्धालुओं को नहीं खली सामूहिक आयोजन की कमी

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : घर-घर पहुंचे कृष्ण, दिया आशीर्वाद

नागौर. शहर स्थित बांठिया की पोल में जन्माष्टमी मनाते हुए मोहल्लेवासी।

नागौर. शहर के बांठिया की पोल जैन मोहल्ले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सादगी से मनाई गई। कोरोना काल के कारण हर वर्ष की तरह इस बार सामूहिक आयोजन नहीं हो पाए, लेकिन श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देने के लिए श्रीकृष्ण घर-घर पहुंचे।
मोहल्ले के युवाओं ने इस तरह का आयोजन किया, जिससे श्रद्धालुओं को सामूहिक आयोजन की कमी नहीं खली। मुदित पींचा एवं अंकित चौरडिय़ा ने बताया कि मोहल्ले के मंदिर में श्रीकृष्ण भगवान की आरती कर जन्मोत्सव मनाया गया। बालक अर्हम चौरडिय़ा को श्रीकृष्ण के रूप में सजाया गया। आसपास के घरों में पहुंचे और मिठाई बांटकर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया। युवाओं के इस आयोजन को मोहल्ले में सराहना मिली। इस दौरान भरत चौरडिय़ा, जयेश पींचा, रौनक चौरडिय़ा, महक चौरडिय़ा, काव्य चौरडिय़ा, जीतेश चौरडिय़ा, गीतांक्षी चौरडिय़ा, प्रांजल चौरडिय़ा आदि उपस्थित रहे। उधर, नया तेलीवाड़ा में भी सादगी पूर्वक जन्माष्टमी मनाई गई। यह जानकारी समाज संरक्षक अशोक गहलोत ने दी।

रंगोली के साथ शुरुआत
नागौर. शहर के बस्सी मोहल्ला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम का आगाज रंगोली के साथ किया गया। इस दौरान रेणुका परिहार, गुडलक देवरा, प्रियंका परिहार, मुस्कान कच्छावा, राजेश्वरी परिहार आदि मौजूद रहे। वहीं राठौड़ी कुआं क्षेत्र में भी कार्यक्रम हुए। इसमें अजय शर्मा, राहुल वर्मा समेत अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो