scriptन्यूक्लियर समझौते की अहम कड़ी रही कुचामन की बेटी सुमन | kuchaman daughter suman is crucial nuclear agreement | Patrika News

न्यूक्लियर समझौते की अहम कड़ी रही कुचामन की बेटी सुमन

locationनागौरPublished: Nov 14, 2016 11:42:00 pm

Submitted by:

​babulal tak

जापान में तैनात भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) की अधिकारी सुमन कांसोटिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जापान दौरे में उनके साथ रही।

deal
कंसोटिया भी न्यूक्लियर डील को अंजाम तक पहुंचाने में भारत की ओर से अहम कड़ी रही है। नागौर जिले के पहले आईएएस अधिकारी कुचामन निवासी जयनारायण कांसोटिया की पुत्री सुमन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने जापान दौरे के बीच भारत-जापान के बीच करीब एक साल से लंबित सिविल न्यूक्लियर को-ऑपरेशन डील को अंजाम पर पहुंचाया है। मोदी व जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मुलाकात के बाद यह समझौता हुआ। सिविल न्यूक्लियर डील के अलावा द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों के बीच अलग-अलग क्षेत्रों में ९ अन्य समझौते भी हुए। कांसोटिया वर्तमान में जापान स्थित भारतीय दूतावास में सचिव द्वितीय के पद पर कार्यरत है। जो मोदी के जापान दौरे में उनके साथ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो