कुचामन पुलिस को झाड़ी में मिला लॉकर, लावारिस हालत में कार बरामद
नागौरPublished: Nov 06, 2022 11:26:34 pm
- जोधपुर में 10 करोड़ की लूट का मामला:
- कुचामन के नवोदय स्कूल के पास मिला लॉकर, पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश


कुचामनसिटी. जोधपुर में एक व्यापारी के साथ की गई लूट की वारदात में लूटा गया लॉकर।
कुचामनसिटी. जोधपुर के एक व्यापारी के साथ शनिवार रात को की गई बड़ी लूट की वारदात में नारौर जिले की कुचामन थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की कार लावारिस हालात में कुचामन के झालरा रोड़ पर बरामद हुी। कार से कुछ सामान भी बरामद हुआ है। साथ ही दो मोबाइल भी कार में मिले। पुलिस को लूटा गया लॉकर नवोदय विद्यालय के सामने झाडि़यों में पड़ा मिला।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने लॉकर तोडऩे की काफी कोशिश की थी, लेकिन लॉकर नहीं टूट पाने पर वही छोडक़र मौके से भाग गए। पुलिस को मौके पर पेचकस व लोहे के कुछ हथियार भी मिले हैं।