script

बारह घण्टे बाद एक घण्टे के लिए कराया टोल बंद

locationनागौरPublished: Jan 07, 2018 11:40:19 pm

Submitted by:

Dharmendra gaur

दिन में बायपास के रैम्प ठीक करने व संकेत बोर्ड लगाने के आश्वासन के बाद खुला टोल प्लाजां

Kuchera Toll News

कुचेरा टोल पर युवाओं को समझौते के बारे में बताते थानाधिकारी महावीर मीणा व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेन्द्र डूकिया।

कुचेरा. राष्ट्रीय राजमार्ग-89 पर कुचेरा सरहद में सिंधलास फांटा के पास बने जीवीआर टोल प्लाजा पर शनिवार मध्यरात्रि से शुरू हुई टोल वसूली बारह घण्टे के अल्प समय बाद ही एक बारगी वापस बंद करवा दी गई। एनएसयू आई जिलाध्यक्ष राजेन्द्र डूकिया के नेतृत्व में आस पास के गांवों के ग्रामीण युवाओं ने टोल प्लाजां पर एकत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण होने तथा बायपास पर रैम्प सही करवाने के बाद ही टोल वसूली चालू करने की मांग करते हुए टोल वसूली बंद करवा दी। मौके पर पहुंचे कुचेरा थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा ने कम्पनी प्रतिनिधियों व युवाओं के बीच वार्ता करवाकर पन्द्र दिन में कुचेरा बायपास के सभी रैम्प सही करवाने व संकेत बोर्ड लगवाकर दुर्घटना रहित वाहन संचालन में सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।। इसके करीब डेढ़ घण्टे बाद टोल वसूली वापस शुरू करवाई गई। नगरपालिकाध्यक्ष तेजपाल मिर्धा ने कम्पनी अधिकारियों से वार्ता कर ई-मेल पर रैम्प सही करवाने, संकेत बोर्ड आदि लगवाने का आश्वासन पत्र मंगवाया।
एक दिन की टोल राशि विकास में होगी खर्च
बातचीत के दौरान युवाओं ने रविवार रात 8 बजे तक टोल बंद रखने की मांग की। इस पर थानाधिकारी ने मध्यस्थता करते हुए दोपहर डेढ़ बजे से रात आठ बजे तक वसूली जाने वाली राशि पुलिस थाने के विकास में खर्च करवाने का प्रस्ताव रखा। इस पर युवाओं ने शनिवार रात 12 बजे टोल वसूली चालू होने से रविवार रात 12 बजे तक टोल पर वसूले जाने वाली पूरी राशि को पुलिस थाने के सहयोग में लगवाने की मांग रखी। इसे मानते हुए डेढ़ बजे टोल वसूली वापस शुरू कर दी गई।
ये युवा रहे मौजूद
इस दौरान महिपाल महिया, ओमप्रकाश नरादणियां, असगर खान, हनान अली कुरैशी, जगदीश प्रसाद जांगिड़, कुचेरा पुलिस थाना के सीएलजी संयोजक सुनिल बोथरा, पन्नालाल मिस्त्री, समर खान, पवन जैन, महिपाल फरड़ोदा, रामचन्द्र सेवदा, रूपाथल के जयकिशन भकर, बोड़वा के हनुमान , श्रवण बोड़वा, अनिल बिश्नोई, गौत्तम वाल्मीकि, मेहबूब खान, सिकंदर खान, मेहराम, लियाकत खान, नुकसा खान, रामकुमार ढाढ़रिया, इमरान छींपा, बाबू सेवग, रामस्वरूप भाटी, शिवदयाल सियाग, विज्जू बन्ना, गौरीशंकर, हरकाराम ईनणा, मुन्ना व्यौपारी, रामेश्वर मिर्धा, श्रवण भूकर, मेघाराम, भक्तिराम, रघुवीर, जीतू बुटाटी, वीर तेजा फोर्स फिरोजपुरा के छोटूराम डूकिया, रामेश्वर, देवीलाल, सुरेश, रामप्रकाश, देव, लोकेश, सुखवीर सहित कई लोगो मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो